भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने की बैठक
Advertisement
सरकार के उपेक्षित रवैये से हासिये पर हैं मजदूर
भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने की बैठक आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में ही काउंटर खोलने की मांग झाझा : भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों की बैठक बीते रविवार की संध्या जिलाध्यक्ष बालमुकुंद साह की अध्यक्षता में रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यालय में की गयी. बैठक […]
आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में ही काउंटर खोलने की मांग
झाझा : भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों की बैठक बीते रविवार की संध्या जिलाध्यक्ष बालमुकुंद साह की अध्यक्षता में रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यालय में की गयी. बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रभारी उमाशंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के उपेक्षित रवैया के कारण मजदूर वर्ग के लोग हासिये पर है. हमें चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सरकार से अपनी मांग को मनवाना है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इन दिनों लोगों को राशन कार्ड बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चकाई, झाझा, सोनो, सिमुलतला सहित सुदूर क्षेत्रों से महिला-पुरुष अनुमंडलाधिकारी कार्यालय के
आरटीपीएस काउंटर पर दिनभर परेशान हो रहे है.आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में ही काउंटर खोला जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपना कार्ड बनवा सकें.आगे उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बीड़ी मजदूरों का कार्ड वर्ष 2002 के पूर्व के नियमों के अनुसार बनायीं जाए ताकि अधिक से अधिक मजदूरों को उसका लाभ मिल सके.इसके इलावे बीड़ी अस्पताल में सौ शैय्या की व्यवस्था कर बीड़ी मजदूरों के लिये 24 घंटा की स्वास्थ्य सेवा बहाल करवाया जाये. सरकार द्वारा मजदूरों के निबंधन प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जिस रफ्तार व नियम से मजदूरों का निबंधन हो रहा है. उस नियम के मुताबित कई मजदूर निबंधन से वंचित रह जायेगें.उनको कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पाएगा.
इस दौरान उपस्थित सभी मजदूरों ने भी एक स्वर में कहा कि सरकार यदि हमारी मांगो पर ध्यान नहीं देती है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे.मौके पर जिला मंत्री परमेश्वर यादव, मथुरा यादव, शम्भू कुमार ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद यादव, गणेश यादव, दशरथ पंडित, सबीना खातून, शहनाज खातून, रिंकू देवी समेत काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement