डिंपल हत्याकांड
खैरा : थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात के बाद मृतक डिंपल के बारे में परत दर परत सच्चाई सामने आ रही है. उसे एक लड़की से प्रेम करना मंहगा पड़ गया. जबकि यह बात उसके लिए आम था.
अक्सर वह इन सब प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहता था. अपने पिता के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा डिंपल(23) की छवि पुलिस में कुछ अच्छी नहीं थी. पुलिस और प्रशासन के साथ उसका छत्तीस का आंकड़ा था. पूर्व में चोरी आदि की घटनाओं में वह वांछित था व उसकी संलिप्तता साबित भी हुई थी. वह पूर्व में जेल भी जा चूका था. सूत्रों की मानें तो उसके अपराधिक व्यक्तित्व के कारण भी कई बार उसके साथ मार-पीट की घटना घटित हो चुकी थी. लोग बताते हैं कि उसका संगति कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों से भी था.
जानकारी के अनुसार इसी मामले में कुछ दिन पूर्व पुलिस उसे पकड़ कर लाया था. तत्कालीन थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराकर मामला सुलझा लिया था. परंतु डिंपल की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.लोगों के मूंह से बरबस निकल रह था कि अगर उस दिन ही वह जेल भेज दिया जाता तो आज जीवित रह सकता. परंतु नियति को शायद यही मंजूर था और डिंपल को इतनी बड़ी सजा मिलना था.
युवती के परिजनों ने गांव आने से किया था मना
खैरा. थाना क्षेत्र के कर्ण नवादा निवासी उमेश तांती के पुत्र डिंपल तांती को एक लड़की से प्रेम करने की सजा मौत के रूप में मिली. सूत्रों की मानें तो डिंपल नरियाना गांव के किसी लड़की से प्रेम करता था और उससे मिलने प्राय: नरियाना गांव आवागमन किया करता था.
इस बात की जानकारी लड़की के परिवारवालों को थी. लड़की के परिवार वालों को यह बात नागवार गुजर रहा था. जानकारी के अनुसार लड़की के परिवार के लोग कई बार डिंपल को ऐसा करने से मना भी किया था. लेकिन उसकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ और हमेशा की तरह बुधवार की शाम भी वह अपने प्रेमिका से मिलने नरियाना गांव पहुंच गया. इसी बीच लड़की के परिवार के लोगों की नजर उस पर पड़ गयी. इसके बाद उनलोगों ने उसे कब्जे में लेकर अपना खुन्नस निकाल लिया.प्रेम करने की उसे इतनी बड़ी सजा मिलेगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था. बहरहाल क्षेत्र में डिंपल की हत्या के बाद में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.