27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में ग्रामीण, घराें में दुबके लोग

मुंशी हत्याकांड . आखिरकार पंद्रह घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की हत्या से इलाके में दहशत है. आसपास के गांवों के पुरुष सदस्य घर से गायब हैं. जो घर में रह रहे हैं, वह कुछ भी पूछने पर चुप्पी साध लेते हैं. घटनास्थल पर नक्सलियों […]

मुंशी हत्याकांड . आखिरकार पंद्रह घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की हत्या से इलाके में दहशत है. आसपास के गांवों के पुरुष सदस्य घर से गायब हैं. जो घर में रह रहे हैं, वह कुछ भी पूछने पर चुप्पी साध लेते हैं. घटनास्थल पर नक्सलियों की उपस्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना के पंद्रह घंटे बाद पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लिया.
जमुई/सरौन/चकाई : नक्सलियों ने घटना को देर रात ही अंजाम दिया पर पुलिस सोमवार की दोपहर चार बजे के करीब पहुंची. चकाई थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद एवं सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमाडेंट के नेतृत्व में पूरी तैयारी कर पुलिस चकाई थाना क्षेत्र के पौझा पंचायत अंर्तगत हरणी गांव पहुंची. इसके बाद मृतक संजय पाण्डेय का शव कागजी खानापूर्ति कर अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने मौके पर से मृतक की बाइक तथा नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया परचा भी जब्त किया़
घटनास्थल पर जाने के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के जवान काफी मुस्तैद दिख रहे थे़ पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के इलाके को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया तथा शव को लेकर वापस थाने लौट आयी़ मौके पर सीआरपीएफ के ब्रजेश कुमार, अवर निरीक्षक मनोज झा, राजेन्द्र पासवान आदि शामिल थे.
ग्रामीण घर छोड़ गये सगे-संबंधियों के यहां : चकाई प्रखंड क्षेत्र के हरणी से केचुआ तक लगभग दो करोड़ की लागत से राजकुमार कंस्ट्रक्शन बड़हिया के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य की देखरेख पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी संजय पांडेय ही करते थे.
आसपास के लोगों की मानें तो नक्सलियों ने रविवार को रात्रि लगभग आठ बजे हरणी-बेलखरी मुख्य मार्ग पर मुंशी संजय पांडेय की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद से हरणी और बेलखरी समेत आस पास के ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं और अपना घर छोड़ कर सगे-संबंधियों के यहां चले गये हैं. पूरा गांव सुनसान है. आसपास के क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसरा है. गांव में बचे हुए लोग डर के मारे अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं और किसी को कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं.
पुलिस को फूंक-फूंक कर रखना पड़ा कदम : चकाई प्रखंड क्षेत्र के हरणी बेलखरी मुख्य मार्ग पर हरणी से केचुआ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य करा रहे राजकुमार कंस्ट्रक्शन के मुंशी संजय पांडेय की नक्सलियों द्वारा 29 जनवरी को रात के लगभग आठ बजे गला रेत कर हत्या करने के पश्चात पुलिस का घटना स्थल पर लगभग 15 घंटे के बाद पहुंचना यह साबित करता है कि पुलिस भी नक्सलियों के भय से फूंक फूंक कर कदम रख रही है.
आसपास के लोगों की मानें तो पुलिस को तो घटना की सूचना अहले सुबह ही मिल गयी थी,लेकिन पुलिस मौके पर शाम में पहुंची. पुलिस की मानें तो हरणी और बेलखरी समेत आसपास का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन है इसलिए घटना स्थल पर सारी तैयारी के साथ पहुंचना पड़ा और इसी में विलंब हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें