झाझा : दानापुर मंडल के उपप्रबंधक अतुल प्रियदर्शी अपने सहयोगियों के साथ झाझा स्टेशन का निरीक्षण किया.दानापुर-टाटा एक्सप्रेस से विशेष सेलून से पहुंचे एडीआरएम श्री प्रियदर्शी ने डाउन प्लेटफार्म,ऊपरी पुल व स्टेशन के बाहरी परिसर का निरीक्षण किया.आधा घंटे के बाद दूसरे कार्यालय का निरीक्षण किये बगैर एडीआरएम देवघर के लिए रवाना हो गए.उ नके साथ आये दानापुर के डीएसओ जी.मंगलम ने रंनिंग रूम के अलावा कई जगहों का निरीक्षण किया.रंनिंग रूम में चालक दल के सदस्य सुनील कुमार,आरएल झा,सुबोध कुमार,एसके पासवान समेत कई लोगों ने रनिंग रूम की अव्यवस्था पर
आपत्ति जताते हुए कहा खाना समय पर नही मिलता है.रूम की स्थिति ठीक नही है.जब ड्यूटी कर आते है तो रूम के लिए इंतजार करने के बाद कमरा मिलता है.चालक दल के सदस्यों ने बताया कि हमलोग कार्यालय में रखे शिकायत पंजी में कई बार अपनी समस्या दर्ज करा चुके हैं. इसपर दानापुर से आए अधिकारियों ने कहा कि ये बातें डीआरएम तक पहुंचा देंगे व समस्या के समाधान की कोशिश किया जायेगा.