मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी है और शराबबंदी को लेकर बनने वाले मानव शृंखला को लेकर जगह जगह पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की भी व्यवस्था की गयी है.
जमुई : जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने बताया कि शराबबंदी को लेकर दोपहर 12:15 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक मानव शृंखला बनायी जायेगी और मानव शृंखला पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखी जायेगी. प्रत्येक प्रखंड को दो जोन में बांटा गया है और जोन की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी गयी है.इसमें विद्यालय के बच्चों,जन प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों की भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गयी है.
दक्षिण से उत्तर जाने वाले सड़क में मानव शृंखला में शामिल लोग सड़क के बायीं ओर अपना चेहरा करके खड़ा होगें. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है.मानव शृंखला के लिए प्रत्येक 1 किलोमीटर पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.जमुई प्रखंड में जमुई से मंझवे,जमुई से चौडीहा और पतनेश्वर नाथ धाम से जमुई तक निर्धारित मार्ग है.जमुई प्रखंड में जमुई से कुन्दरी सनकुरहा,हरला मंझवे होते हुए वाहनों का संचालन होगा.खैरा प्रखंड में मिर्चा से केवाली लाईन मोड़ लाइन होटल मानव शृंखला का निर्धारित मार्ग है और खैरा से हरदीमोह,शोभाखन व सोनो होते हुए वाहनों का संचालन होगा.सोनो प्रखंड में केबाली मोड़ लाइन होटल से मनीकुरा मानव शृंखला का निर्धारित मार्ग और केबाली मोड़,बाबूडीह,सोनो,बंदरचुआं,बलियो व मनीकुरा होते हुए वाहन का परिचालन होगा.वहीं झाझा प्रखंड में मनीकुरा से संसारपुर मानव शृंखला का निर्धारित मार्ग और मनीकुरा-बाबूबांक ,गंगरा और संसारपुर होते हुए वाहनों का परिचालन होगा.गिद्धौर प्रखंड में संसारपुर से रतनपुर तथा रतनपुर चौक से नयागांव स्व.दिग्विजय सिंह समाधि स्थल तक निर्धारित मार्ग है और संसारपुर,बानाडीह और रतनपुर होते हुए तथा रतनपुर,गुगुलडीह,गोटाजोर और नयागांव होते हुए वाहनों का परिचालन होगा.वहीं लक्ष्मीपुर प्रखंड में गोटाजोर से केनुहट,केनुहट से प्रखंड मुख्यालय और केनुहट से हनुमान चौक मानव शृंखला का निर्धारित रुट है और गोटाजोर,हथियावर व केनुहट,आनंदपुर,गोड्डी व प्रखंड मुख्यालय लक्ष्मीपुर तथा केनुहट,तेतरिया से हनुमान चौक होकर वाहनो का परिचालन होगा.बरहट प्रखंड में स्व.दिग्विजय सिंह समाधि स्थल से गोटाजोर,हनुमान चौक से पतनेश्वर नाथ धाम और स्वास्थ्य उपकेंद्र मलयपुर से प्रखंड मुख्यालय मानव शृंखला का निर्धारित मार्ग है.
तथा दिग्विजय सिंह समाधि स्थल से गुगुलडीह,गोटाजोर, बाबा ढाबा से मलयपुर बायपास से पतनेश्वर नाथ धाम और मलयपुर से नगदेवा व बरहट होते हुए वाहनों का संचालन होगा.सिकंदरा प्रखंड में चौडीहा से बरडीह और चौडीहा से मिर्चा मानव शृंखला का निर्धारित रुट और चौडीहा से रान्हन,धधौर,लछुआड़ और सिकंदरा होते हुए वाहनों का परिचालन होगा.वहीं अलीगंज प्रखंड में बरडीह से आढा मानव शृंखला का निर्धारित मार्ग तथा बरडीह से मिर्जागंज,आढा होते हुए वाहनो का परिचालन होगा.चकाई प्रखंड में चकाई चौक से बेसकीटांड,चकाई चौक से सिमरिया और हेठ चकाई निर्धारित मार्ग है और चकाई चौक से रामचंद्रडीह,बेसकीटांड़,चकाई से पोझा,सिमरिया और चकाई चौक से चकाई बाजार व हेठ चकाई होते हुए वाहनों का परिचालन होगा.