झाझा : बीएल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय के बच्चों द्वारा मद्य निषेध की द्वितीय चरण कार्यक्रम में मानव शृंखला की सफलता को लेकर रैली निकाली गयी. इस बाबत प्रधानाध्यपक अमरकांत झा ने बताया कि 21 जनवरी को बनायीं जाने वाली मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर रैली निकाली गयी . मौके पर दमनकान्त झा,धनपत सिंह,अभय सिंह,संतोष कुमार मौजूद थे. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार मानव शृंखला को लेकर प्लस टू बालिका परियोजना उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
यह रैली परियोजना उच्च विद्यालय से शुरू होकर खैरा मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक पर जाकर ख़त्म हुआ.जनकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया िक मानव शृंखला निर्माण को लेकर जागरूकता बढ़ाने जाने हेतु हर विद्यालय के द्वारा फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. इस अवसर पर छात्रा मुस्कान कुमारी,अंजलि कुमारी,जूही प्रिया,शिवानी कुमारी,निशा भारती,प्रिया कुमारी,शिक्षक देव प्रकाश ने हिस्सा लिया.वहीं दूसरी ओर प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो के छात्रों ने मानव शृंखला को लेकर साइकिल रैली निकाला.