हादसा. छुछनरिया पंचायत के जाताजोर में लगी आग
Advertisement
एक दर्जन पशुओं की मौत
हादसा. छुछनरिया पंचायत के जाताजोर में लगी आग एक दोहट में रविवार की रात अगलगी की घटना में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी. इस दौरान लगभग तीन लाख की संपत्ति व अनाज भी जल गया. सोनो : रकापत्थर थाना क्षेत्र की छुछनरिया पंचायत अंतर्गत जाटाजोर क्षेत्र स्थित एक दोहट में बीते रविवार की […]
एक दोहट में रविवार की रात अगलगी की घटना में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी. इस दौरान लगभग तीन लाख की संपत्ति व अनाज भी जल गया.
सोनो : रकापत्थर थाना क्षेत्र की छुछनरिया पंचायत अंतर्गत जाटाजोर क्षेत्र स्थित एक दोहट में बीते रविवार की रात्रि अगलगी की भीषण घटना में एक दर्जन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में दोहट के मालिक पचडेगवा टोला चरैया निवासी झोटहा रजक व उसके परिजन बाल बाल बच गए जबकि दोहट के पूरी तरह जल जाने से उसमे रखे अनाज व पुआल सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति आग में जल कर स्वाहा हो गया. जिस दोहट पर यह घटना हुई वह चरैया डैम से दो किलोमीटर आगे जंगली पहाड़ी की तराई में बेलपत्तो पहाड़ से पूर्व जाताजोर इलाके में एक वीरान जगह पर स्थित है.
दोहट मालिक चरैया निवासी झोटहा रजक का इस क्षेत्र में खेत है. घर दूर होने के कारण खेती के समय झोटहा इसी जगह पर दोहट बनाकर मवेशियों व परिजनों के साथ रहता भी था.रविवार को वह पत्नी, बेटे पोतहू व दामाद सहित पूरे परिवार के साथ यही सोया था. आधी रात बाद अचानक आग की भीषण लपटें देख किसी तरह परिवार के सदस्य घर से बाहर सुरक्षित निकल सके जबकि भीतर बंधे चौदह मवेशियों में से 12 की मौत जलने से हो गयी. दो मवेशी जलने से बुरी तरह जख्मी है.अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एक अंचलकर्मी सोमवार को दोपहर बाद घटना स्थल का जायजा लेने वहां पहुंचा है. हलांकि घटना से व्यथित परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन नही दिया गया है.अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार की शाम ठंड से बचने के लिए आग जलाया गया होगा. बाद में इसी की कोई चिंगारी दोहट में रखे पुआल में लग गयी होगी और धीरे धीरे आग की लपट मिटटी व खपरैल के इस दोहट को पूरी तरह कब्जे में कर लिया.दोहट के आसपास कोई आबादी नही होने से आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों की मदद नही मिल पायी.घरवाले तो किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा लिए परंतु भीतर बंधे मवेशियों की दर्दनाक मौत जलने से हो गयी.मवेशियों के जलने की घटना से परिजन सदमे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement