झाझा : अत्यधिक ठंड व कोहरा के लगातार बढ़ने के चलते लंबी दूरी की ट्रेन के अलावे सवारी गड़ियों पर भी गहरा असर पड़ा है. कोहरे के कारण पटना-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर रेलवे परिचालन पर गहरा प्रभाव पड़ा है. ठंड के चलते इस रेल खंड पर जहां आधा दर्जन गडियों को रद्द कर दिया गया है वहीं एक दर्जन से ऊपर लंबी दूरी की रेलगाड़ियां घंटों देरी से झाझा पहुंच रही है. ट्रेन के रद्द व विलंब से चलने की वजह से प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को हावड़ा-श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 अप,
आसनसोल-झाझा सवारी गाड़ी संख्या 63567 अप, झाझा-आसनसोल झाझा सवारी गाड़ी संख्या 63568 डाउन, देवघर-किउल सवारी गाड़ी संख्या 63573अप, किउल-देवघर सवारी गाड़ी संख्या 63578 डाउन को रद्द कर दिया गया है, जबकि अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 डाउन 18 घंटा, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13005 अप 3 घंटा, इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन 16 घंटा, हावड़ा-इलाहाबाद बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12333 अप 11 घंटा, दानापुर- टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 डाउन 7 घंटा, कोलकाता- पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13131 अप 12 घंटा, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12304 डाउन सोमवार वाली 22 घंटा, श्रीगंगानगर- हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 डाउन सोमवार वाली 23 घंटा व मंगलवार वाली 11 घंटे, जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 डाउन 5 घंटा, अमृतसर- हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन 6 घंटा, उदयपुर-सियालदह अनन्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12316 डाउन 5 घंटा की देरी से झाझा पहुंच रही है. जबकि हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 8:05 बजे खुलने के बजाय रात के 9 बजे खुली. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बाबत स्टेशन मास्टर रवि गुप्ता ने बताया कि इस मौसम में रेलवे परिचालन प्रभावित हो जाती है. कोहरा में ट्रेन की गति कम कर चलायी जाती है.