जमुई : मैट्रिक का परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के लगभग 165 छात्रों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए प्रकाश कुमार साह, संतोष कुमार यादव, अविनाश कुमार, अमरजीत कुमार, अनुराग कुमार,रिशु कुमार, अभिमन्यु कुमार, ललन कुमार,दीपक कुमार,पंकज कुमार,नीतीश कुमार, सूरज कुमार,रौशन कुमार आदि छात्रों ने बताया कि हमलोग 14 दिसंबर से आयोजित मैट्रिक की जांच परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाये थे.जिसके कारण विद्यालय के प्राचार्य द्वारा हमलोगों को परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया गया है.
इसके पश्चात जब हमलोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भेंट की तो उन्होंने कहा कि अब कुछ भी मेरे हाथ में नहीं है. ऐसा कह कर वह पल्ला झाड़ रहे हैं.ऐसे में हमसभी छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा. वहीं मौके पर जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विवेक कुमार सिन्हा,राहुल कुमार,मुकेश कुमार,ललन कुमार,राजा कुमार,अनुराग कुमार,सन्नी कुमार आदि ने बताया कि अगर इन छात्रों के भविष्य के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया गया तो हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.