समस्या. पानी की निकासी नहीं होने से हो रही परेशानी
Advertisement
पानी में मिट्टी डाल बनाया रास्ता
समस्या. पानी की निकासी नहीं होने से हो रही परेशानी नगर परिषद की लापरवाही से बम्बई काॅलोनी के घरों से गंदा पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. जमुई : नगर क्षेत्र के बम्बई काॅलोनी मुहल्ला में लोगों के घरों से निकलने वाले नाला […]
नगर परिषद की लापरवाही से बम्बई काॅलोनी के घरों से गंदा पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है.
जमुई : नगर क्षेत्र के बम्बई काॅलोनी मुहल्ला में लोगों के घरों से निकलने वाले नाला का गंदा पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण कई लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है.जमा पानी के बीच में मिट्टी डालकर और बांध बनाकर लोगों को मजबूरन अपने घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है.अधिवक्ता देवेंद्र नाथ उपाध्याय,सुनील कुमार,प्रमोद कुमार सिंह,देवकी सिंह,बाल्मीकि सिंह,मदन यादव आदि ने बताया कि नाला का निर्माण नगर परिषद द्वारा कुछ दूर तक कराया गया है. लेकिन समुचित तरीके से सभी लोगों के घरों से पानी के निकास के लिए नाला का निर्माण नहीं कराया गया है
.जिसके कारण हमलोगों के घरों के आगे में पूरे मुहल्ले के लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आकर जमा हो गया है.कुछ दिन तक तो हमलोग किसी तरह इसी गंदे पानी में प्रवेश करके आना जाना करते रहे. किंतु कुछ दिनों के पश्चात जब बहुत अधिक पानी जमने लगा तो हमलोगों ने इसी गंदे पानी में मिट्टी डालकर रास्ता बनाया और फिर उसी रास्ते के सहारे बाहर निकलना शुरु किया.
यहां सालों भर जमा रहता है पानी
घर के आगे जमा नाले का गंदा पानी.
जल जमाव से मच्छरों का आतंक
हमलोगों के घर के आगे में गंदा पानी का जमाव होने के कारण मच्छरों का आतंक भी बढ गया है और गंदे पानी के सड़न और बदबू के कारण हमलोगों का जीना मुश्किल हो गया है.हमलोग इस गंदे पानी के निकास के लिए नगर परिषद से गुहार लगाकर थक चुके हैं और हम सबों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.जलजमाव के कारण इस मैदान में बच्चों का खेलना भी बंद हो गया है.हमलोगों के घरों के समीप लगभग एक माह से भी अधिक समय से स्थिति नारकीय बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement