खैरा : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा ने बीते मंगलवार देर शाम सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश का घेराव कर ममता बबिता देवी पर तत्काल कार्रवाइ करने से संबंधित आवेदन दिया.जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे श्री प्रकाश को खैरा हाई स्कूल के समीप आशा ने एक आवेदन दिया जिसमे उन्होंने इस बात की मांग रखी की.जब उक्त ममता पर लगे आरोपों की जांच करने आया डाक्टरों का दल द्वारा जब जांच की जा चुकी है
तो फिर उक्त ममता पर कार्रवाई में इतना समय क्यूं लिया जा रहा है.बकौल आशा उन्होंने आवेदन में यह भी मांग की है की अगर जल्द ही उक्त ममता को चयन मुक्त नहीं किया गया तो सभी आशा हड़ताल पर चले जायेंगे.बताते चले कि पूर्व में भी आशा कार्यकर्ताओं ने आवेदन लिखकर सूबे के श्रम संसाधन मंत्री और सिविल सर्जन से आग्रह किया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में कार्यरत एक ममता कार्यकर्त्ता बाबिता देवी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज और दुर्वयवहार किया जाता है.साथ ही बच्चों की हेरा फेरी किये जाने की बात कही थी.अपने नए आवेदन में आशा कार्यकर्ताओं ने
श्री प्रकाश को बताया कि वर्तमान में भी बल्लोपुर निवासी संजय शर्मा और उनकी पत्नी चम्पा देवी की एक बच्ची उक्त ममता के पास है.जिसे वो बेचने के नियत से अपने पास रखे हुए है.आशा कार्यकर्त्ता उक्त ममता पर कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित हैं.उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम सब हड़ताल पर चले जायेंगे.वहीं संजय शर्मा ने डीएनए टेस्ट करवाने की मांग करते हुए कहा की मेरी बेटी उसके पास है अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो वो उसको बेच देगी.इस बाबत पूछे जाने पर नवनियुक्त अस्पताल प्रभारी डा.अमित रंजन ने बताया की विगत तीस दिसंबर को डा.नौशाद अहमद और डा.अंजनी कुमार सिन्हा इस मामले पर जांच करके गए हैं.परंतु अभी तक जिला से कोई आदेश नहीं आया है. जैसे ही जिला से कुछ आदेश आता है हम कार्रवाई करेंगे.