झाझा : झाझा स्टेशन पर लगातार मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.प्रत्येक दिन इस ब्लॉक के चलते अप व डाउन रेलवे लाइन पर परिचालन बाधित हो रहा है.बाधित परिचालन का खामियाजा रेलवे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.अब तो आलम यह है कि रेलवे यात्री अपने साथ खाना-पीना के सामान के साथ प्लेटफार्म पर समय गुजारने का संसाधन भी लेकर चल रहे हैं.कोई लूडो,तो कोई प्लेइंग कार्ड लेकर स्टेशन आते ही जम जाते है.रेलवे यात्री मुनिलाल ठाकुर,सुधीर कुमार,चन्दन यादव,मथुरा यादव,रोहित ठाकुर समेत कई लोगों ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेन हो या फिर सवारी गाड़ी,सभी के सभी ट्रैन देरी के चलने के कारण यात्रियों को खासा जिल्लत झेलनी पड़ रही है.उनलोगो ने बताया कि लंबी दूरी की गाड़ियां घने कोहरे के चलते देरी से चल रही है तो सवारी गाड़ी मेगा ब्लॉक के चलते बाधित हो जाती है.यह समस्या यात्रीगण को भुगतना पड़ रहा है.
स्टेशन पर समय बिताने के लिए यात्री अपने साथ खाना पीना के अलावा लूडो व पलागिंग कार्ड्स भी साथ ला रहे हैं.ताकि स्टेशन पर जिल्लत नही झेलनी पड़े.बुधवार को झाझा स्टेशन व दादपुर स्टेशन के बीच अप लाइन में 11:10 बजे से 12:30 बजे तक जबकि डाउन लाइन में 13:20 से 3:20 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया.लगभग 5 घंटे के मेगा ब्लॉक के चलते मोकामा-हावड़ा सवारी गाड़ी संख्या 53624 गिधौर में जबकि पंजाब मेल,तूफान एक्सप्रेस ,बनारस एक्सप्रेस समेत कई लंबी दूरी की गाड़ियां या तो जहां-तहां खड़ी रही या फिर रेंगते हुए झाझा पहुंची.ट्रैन के देरी से चलने के चलते रेलवे यात्रियों को खासा समस्याओ का सामना करना पड़ा.स्टेशन मास्टर रवि गुप्ता ने बताया की रेलवे को आधुनिकीकरण करने व एक नया लूक देने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है.