35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे मेगा ब्लाॅक होने से यात्री परेशन

मेगा ब्लाॅक के कारण झाझा स्टेशन पर जुटे यात्री. कई रेलगाड़ी छोटे स्टोशन पर रही घंटो खड़ी झाझा : मंगलवार को दानापुर रेल मंडल व आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रेलखंड पर दो जगहों पर करीब छह घंटे का मेगा ब्लॉक में यात्रियों को फजीहत उठाना पड़ा.जानकारी के अनुसार दानापुर रेल मंडल द्वारा झाझा-दादपुर स्टेशन के […]

मेगा ब्लाॅक के कारण झाझा स्टेशन पर जुटे यात्री.

कई रेलगाड़ी छोटे स्टोशन पर रही

घंटो खड़ी

झाझा : मंगलवार को दानापुर रेल मंडल व आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रेलखंड पर दो जगहों पर करीब छह घंटे का मेगा ब्लॉक में यात्रियों को फजीहत उठाना पड़ा.जानकारी के अनुसार दानापुर रेल मंडल द्वारा झाझा-दादपुर स्टेशन के बीच सुबह के 10:20 बजे से-12:20 बजे तक रेलवे पटरियों के आधुनिकीकरण के लिए ब्लॉक लिया गया था.जबकि आसनसोल मंडल द्वारा मधुपुर -जोड़मो स्टेशन के बीच 11:30बजे से-3:30 बजे तक डाउन लाइन में ब्लॉक लिया गया था .

इस दौरान झाझा स्टेशन पर दानापुर- टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18184 करीब सवा घंटा,अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 डाउन 12:35 बजे से 13:35बजे तक खड़ी रही.जबकि अन्य कई ट्रेन गिद्धौर और जमुई स्टेशन पर घंटों खड़ी रही .लंबी दूरी की कई गाड़ियां झाझा स्टेशन पर खड़ी रहने के चलते यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.यात्रियों को खाद्य पदार्थ से लेकर पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा.स्टेशन प्रबंधक एम के मिश्रा ने बताया कि दो अलग- अलग जगहों पर 6 घंटे का मेगा ब्लॉक रहने के कारण कई गाड़ी के यात्रियों को परेशानी हुई है .उन्होंने बताया कि मेगा ब्लॉक रेलवे का जरुरी कार्य है .इस दौरान रेलवे पटरियों व ओवर हेड तार को दुरुस्त किया जाता है .ताकि रेलवे परिचालन सामान्य ढंग से अनवरत चलते रहे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें