प्रधान सचिव के निर्देश का नहीं हो रहा अनुपालन
Advertisement
चलान नहीं जमा होने से जमीन की रजिस्ट्री प्रभावित
प्रधान सचिव के निर्देश का नहीं हो रहा अनुपालन सूर्यगढ़ा : स्थानीय एसबीआइ शाखा द्वारा निबंधन कार्यालय से संबंधित शुल्कों के लिए वित्त विभाग द्वारा अनुमोदित समेकित एकल चलान को स्वीकार न कर पक्षकारों से तीन अलग-अलग चलानों के माध्यम से शुल्क जमा कराया जा रहा है. इससे सूर्यगढ़ा अवर निबंधन कार्यालय में जमीन का […]
सूर्यगढ़ा : स्थानीय एसबीआइ शाखा द्वारा निबंधन कार्यालय से संबंधित शुल्कों के लिए वित्त विभाग द्वारा अनुमोदित समेकित एकल चलान को स्वीकार न कर पक्षकारों से तीन अलग-अलग चलानों के माध्यम से शुल्क जमा कराया जा रहा है. इससे सूर्यगढ़ा अवर निबंधन कार्यालय में जमीन का निबंधन कार्य लगभग ठप है. अवर निबंधन पदाधिकारी उदयकांत मिश्र ने बताया कि नोटबंदी के बाद अब चलान जमा होने में परेशानी के कारण रजिस्ट्री ठप है. दिसंबर में लक्ष्य से मात्र 42 फीसदी राजस्व की प्राप्ति हुई. दिसंबर 2016 में 47 लाख रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य था, लेकिन मात्र 20 लाख 6718 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. अवर निबंधन पदाधिकारी के मुताबिक नोटबंदी के बाद से ही निबंधन का ग्राफ काफी गिर गया है.
बैंक में चलान जमा नहीं
होने से स्थिति और बिगड़ गयी. दिसंबर 2015 में कुल 228 दस्तावेज की रजिस्ट्री हुई थी, जबकि दिसंबर 2016 में मात्र 87 दस्तावेज की रजिस्ट्री हुई. इस संदर्भ में सरकार के प्रधान सचिव निबंधन उत्पाद एवं एवं मद्य निषेध विभाग बिहार आमिर सुबहानी ने प्रधान सचिव वित्त विभाग बिहार पटना एवं क्षेत्रीय निदेशक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दक्षिणी गांधी मैदान पटना को 23 दिसंबर 2016 को पत्र देकर दिशा-निर्देश दिया था. अवर निबंधन कार्यालय द्वारा एसबीआइ सूर्यगढ़ा शाखा के प्रबंधक को उक्त पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए अनुरोध किया गया है कि पुरानी व्यवस्था के तहत एक चलान में तीनों शीर्ष निबंधन, स्टांप एवं एलएलआर (शुल्क) की राशि जमा ली जाय.
तीनों शीर्ष निबंधन, स्टांप एवं एलएलआर की राशि एक ही चलान द्वारा जमा होना है. निबंधन महानिरीक्षक बिहार पटना आदित्य कुमार दास द्वारा महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सरकारी व्यवसाय विभाग पटना को 29 दिसंबर 2016 को पत्र भेज कर एकल चलान व्यवस्था को यथावत बनाये रखने के लिए अविलंब आवश्यक निर्देश देने की बात कही है. लखीसराय एसबीआइ शाखा द्वारा में अब भी तीनों शीर्ष के लिए अलग-अलग चलान मांगा जा रहा है. तीनों शीर्ष के लिए अलग चलान जमा होने से विभाग को घाटा होगा, क्योंकि एक चलान जमा लेने में बैंक को 45 रुपये कमीशन दिया जाता है.
उदयकांत मिश्र, अवर निबंधन पदाधिकारी कार्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement