झाझा : घने कोहरा व अत्यधिक ठंढ़ की वजह से लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां रेंगकर चल रही है. कई ट्रेन को रद्द कर दिया गया तो कई ट्रेन काफी विलंब से झाझा स्टेशन पहुंच रही है. रेलगड़ियों के घंटों देरी से चलने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रात व सुबह की सभी रेलगड़ियों को कॉशन पर चलाया जा रहा है.
शनिवार को लंबी दूरी की कई गाड़ियां घंटो देरी से झाझा स्टेशन पहुंची. अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल गाड़ी संख्या 13006 डाउन 14 घंटे, अमृतसर-हावड़ा बनारस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13050 डाउन छह घंटे, नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12304 डाउन आठ घंटे, नागलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12326 डाउन पांच घंटे, इलाहाबाद-हावड़ा बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12334 डाउन आठ घंटे, हावड़ा-इलाहाबाद बिभूति एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12333 अप 12 घंटे, सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12317 अप नौ घंटे, बैरकपुर-झांसी एक्सप्रेस स्वतंत्रता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11105 अप छह घंटे की देरी से झाझा स्टेशन पहुंच रही है.
इस बाबत स्टेशन मास्टर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रीगंगा नगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 डाउन, आसनसोल- झाझा मेमू सवारी गाड़ी संख्या 63567 व झाझा-आसनसोल सवारी मेमू गाडी संख्या 63568 डाउन को रद्द कर दिया गया है. गड़ियों के रद्द होने व देरी से चलने के कारण रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.