Advertisement
उलटा पड़ गया दबंगों का दावं
अचंभो का अचंभा . हो रहे हैं नये खुलासे, मामले को दबाने में लगे सफेदपोश गलत ढंग से ग्रामीणों का खाता खोलने के मामले में जहां हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं, वहीं अपनी गर्दन फंसते देख कई दबंग मामले को दबाने की जुगत में लग गये हैं. हालांकि ग्रामीणों को धमकी देने के […]
अचंभो का अचंभा . हो रहे हैं नये खुलासे, मामले को दबाने में लगे सफेदपोश
गलत ढंग से ग्रामीणों का खाता खोलने के मामले में जहां हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे हैं, वहीं अपनी गर्दन फंसते देख कई दबंग मामले को दबाने की जुगत में लग गये हैं. हालांकि ग्रामीणों को धमकी देने के मामले में दबंगों का दावं उल्टा पड़ गया. पुलिस की सक्रियता से प्राथमिकी दर्ज हो गयी. अब कार्रवाई भी तय है.
सिकंदरा (जमुई) : बिना जानकारी खाता खुलने का मामला प्रभात खबर द्वारा उजागर किये जाने के बाद इन खातों के माध्यम से मनरेगा योजना की राशि की निकासी करने वाले लोगों में खलबली मच गयी है और ये लोग मामले को दबाने की हर जतन कर रहे हैं. कहीं बिना जानकारी वाले खाताधारियों को इन दबंगों के द्वारा धमकी दी जा रही है तो कहीं प्रलोभन देकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह दबंगों का यह दावं उसी पर उल्टा पड़ गया. जानकारी के मुताबित मंगलवार की सुबह कुछ लोग अचंभो गांव पहुंचकर इन खाताधारियों के जबरन हस्ताक्षर व अंगुठे का निशान लेने लगे. कुछ ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सिकंदरा पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही दबंग भाग निकले.
इस दौरान इन लोगों ने नवीं की छात्रा शिवानी समेत कई खाताधारियों के हस्ताक्षर सादे कागज पर ले लिये. शिवानी ने बताया कि दो लोग घर पर आये और उससे एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाब बनाने लगे. जब मैंने पूरे आवेदन को पढ़ कर हस्ताक्षर करने की बात कही तो उनलोगों ने जबरन कागज पर मेरा हस्ताक्षर ले लिया. गौरतलब है कि नवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा शिवानी कुमारी के नाम पर खुले खाते से 6540 रुपये की निकासी की गयी थी. अगर यह सच में यह पैसा मनरेगा का है, तो सवाल यह है कि कैसे नाबालिग को मनरेगा मजदूर बनाकर उसके नाम पर खोले गये खाते का इस्तेमाल किया जा रहा था.
सिकंदरा : पोहे पंचायत के अचंभो गांव के सैकड़ों लोगों का बिना जानकारी के खाता खुलने का मामला उजागर होने के बाद मंगलवार संध्या पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीएनबी के दो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को हिरासत में लिया. इसके अलावा पोहे पंचायत की पूर्व मुखिया सुमा देवी व पीएनबी सिझौड़ी के शाखा प्रबंधक केके सिंह से थाने में पूछताछ की.
एसडीपीओ नेसार अहमद शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा की गयी शुरुआती पूछताछ में सिकंदरा हाई स्कूल मोड़ स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ज्ञान रंजन व गोखुला मोड़ स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सतीश कुमार ने अपनी भूमिका स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि सभी खाता का इस्तेमाल मनरेगा योजना की राशि निकालने के लिये की गयी है. जिसमें हमलोगों को दो प्रतिशत कमीशन मिलता था.एसडीपीओ श्री साह ने सिकंदरा थाना पहुंच कर पोहे पंचायत की पूर्व मुखिया सुमा देवी व शाखा प्रबंधक केके सिंह से मामले के संबंध में पूछताछ कर प्राथमिक जांच के बाद चारों लोगों को अग्रेतर जांच के लिये एसपी जयंतकांत के पास ले जाया जा रहा है.थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि घटना को लेकर पोहे पंचायत के मनरेगा पीओ के घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन वह फरार हो गया.
सिकंदरा : खाता खोलने में पंजाब नेशनल बैंक के गोखुला मोड़ व सिकंदरा हाई स्कूल मोड़ स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का फरजीवाड़ा उजागर होने के बाद दोनो केंद्रों का शटर मंगलवार को भी गिरा रहा. ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर दोपहर तक ग्राहक सेवा केंद्र खुलने का इंतजार में बैठे रहे. इन ग्राहकों में अधिकांश संख्या सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों की थी. सिकंदरा हाई स्कूल मोड़ स्थित ग्राहक सेवा केंद्र खुलने का इंतजार कर रहे करमा गांव के सोफी देवी, कुंती देवी, बच्ची देवी, कैशलया देवी, कारी देवी आदि ने बताया कि काफी दिनों के बाद हमलोगों के खाते में सात महीने का पेंशन आया है. जिसे निकालने के लिए हमलोग परेशान हैं. मंगलवार की भीषण शीतलहरी के बीच लोग पैसे की आस में पहुंचे थे, लेकिन केंद्र बंद रहने से मायूस हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement