मंगलवार को अहले सुबह से आसमान में कोहरे के छाये रहने और सर्द हवा बहने से लोग अपने घरों में दुबके रहे. आवश्यक कार्य के लिए ही कुछ लोग बाहर निकले.
सड़कों पर वाहन चालक लाइट जला कर आवागमन करते दिखे. तापमान में आयी गिरावट से जीवन अस्त-व्यस्त रहा.
जमुई : मंगलवार को कोहरे के कारण सड़क किनारे पेड़ से टपक रही ओस की बूंदों के कारण ऐसा लग रहा था कि अभी-अभी बारिश हुई हो. ठंड से बचने के लिए लोग दिन भर सिर से पैर तक गर्म ऊनी कपड़े पहन कर और अपने चेहरे को ढंक कर एक जगह से दूसरी जगह आते जाते दिखे. सुबह 10 बजे तक तो दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक भी लाइट जलाकर आवागमन किया .
सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम देखी गयी.अपने अपने घरों में लोग अलाव जला कर या रूम हीटर जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश करते रहे. वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर या बस स्टैंड अथवा रेलवे स्टेशन पर लोग ठंड से निजात पाने के लिए अलाव जलाकर तापते नजर आये.ठंड की मार से पूरा इलाका शांत नजर आया.