जमुई : आज भारतीय जनता पार्टी मांगोबन्दर एवं खैरा मंडल की ओर से जनसंघ के संस्थापक सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री, हिंदुस्तान को परमाणु महाशक्ति बनाने वाले भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के 93 वीं जन्मोत्सव खैरा प्रखंड के चुआं पंचायत के महादलित टोले में मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे भाजपा पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने जन्मोत्सव कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर विधिवत प्रारंभ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र पासवान व संचालन पूर्व उपाध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय ने किया. पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि भारत रत्न बाजपेयी जी ने अपनी पूरी जीवन राष्ट्र के नाम कर दिये,देश की 100 करोड़ जनता ही को वो अपना परिवार मानते थे. विश्व की बगैर परवाह किये उन्होंने पोखरण परमाणु विस्फोट कर देश को महाशक्ति बनाया, जो अद्वितीय मिशाल है. उनके जन्मोत्सव को भाजपा ने उपस्थित महादलितो में के बीच कंबल का वितरण किया गया
और उनलोगों से महामानव अटल बिहारी बाजपेयी जी के दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से करने को कहा. मौके पर जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष नूनदेव मांझी, पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बाल मुकुंद सिंह, कन्हैया सिंह, मुकेश कुमार, डब्लू सिंह, डाॅ श्रीकांत सिंह, सचिन मांझी, नंदन सिंह, टिंकू सिंह, सुबोध कुमार, बुल्लू सिंह, संतोष, लालू प्रसाद, सरपंच बासुदेव मिश्रा, जगन मांझी, तफ्फसुल अंसारी, सिकेश कुमार,रामु मांझी उपस्थित थे.