तालीमी मरकज स्वयं सेवकों को संबोधित करती विधायक.
Advertisement
तालिमी मरकज की समस्या को सीएम तक पहुंचायेंगे : विधायक
तालीमी मरकज स्वयं सेवकों को संबोधित करती विधायक. सोनो : प्रखंड के खपरिया में तालीमी मरकज स्वयं सेवकों के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में अतिथि के रूप में आयीं क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहीं कि वे उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचायेंगे. जरूरत पड़ी तो विधान सभा में […]
सोनो : प्रखंड के खपरिया में तालीमी मरकज स्वयं सेवकों के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में अतिथि के रूप में आयीं क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहीं कि वे उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचायेंगे. जरूरत पड़ी तो विधान सभा में भी यह मामला उठायेंगे. उन्होंने तालीमी मरकज स्वयं सेवक के कार्य को आवश्यक करार देते हुए कही कि जमुई जिला में बंद केंद्र को फिर से खुलवाने के लिए प्रयत्न करेंगी.जानकारी के अनुसार जिला के सैकड़ो
तालीमी मरकज स्वयं सेवक अपने संयोजक सह राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन की अध्यक्षता में रविवार को खपरिया में आगे की रणनीति के लिए बैठक किया था.इस दौरान उक्त लोगो ने विधायक को भी आमंत्रित कर अपनी पीड़ा सुनाया. संयोजक रियासत हसन ने विधायक को बताया कि वर्ष 2008 में जिला में 496 तालीमी मरकज स्वयं सेवक बहाल हुए थे व अपने कार्य में सही तरीके से संलग्न थे. परंतु वर्ष 2011 में शिक्षा विभाग द्वारा बाल हितैषी एवं तालीमी मरकज की मांगी गयी सूची को लेकर तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में लिख भेजा कि यहां कोई केंद्र नहीं चल रहा है. लिहाजा जिला के सभी केंद्र बंद हो गया. उन्होंने बताया कि परेशान तालीमी मरकज के स्वयं सेवक धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन उनका कोई नहीं सुन रहा है. मौके पर उपस्थित राजद नेता विजय शंकर यादव ने भी मरकज के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे भी अपने स्तर से इस समस्या के निदान को लेकर प्रयास करेंगे. बैठक में अथिति के रूप में राजद जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी यादव व जमुई के पूर्व प्रमुख नेहाल फकरुद्दीन भी मौजूद थे. इस दौरान गुलाम सरवर, जाहिद अंसारी, तौफीक अंसारी, सिकंदर अंसारी, मुमताज अंसारी, मो एहसान, सहित सोनो के आलवे झाझा, चकाई, गिद्धौर, खैरा सहित कई प्रखंड से सैकड़ो तालीमी मरकज स्वयं सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement