36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रुटियों को ले एसएम से मांगा जवाब

डीआरएम ने किया सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण सिमुलतला : आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक एनके सच्चान ने शनिवार की देर शंध्या सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री सच्चान ने स्टेशन की विभिन्न विधि व्यवस्था की बारीकी से जांच पड़ताल की. जांच के दौरान उन्होंने हाई मास्क लाइट के नही जलने का कारण पूछा, […]

डीआरएम ने किया सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण

सिमुलतला : आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक एनके सच्चान ने शनिवार की देर शंध्या सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री सच्चान ने स्टेशन की विभिन्न विधि व्यवस्था की बारीकी से जांच पड़ताल की. जांच के दौरान उन्होंने हाई मास्क लाइट के नही जलने का कारण पूछा, पार्शल गोदाम एवं पेशाब घर की जर्जर अवस्था पर वो भड़क उठे. स्टेशन कार्य का संचालन नए भवन में नही हो पाने का कारण पूछा और अविलम्ब स्टेशन कार्य को नए भवन में संचालित करने का आदेश दिया. श्री सच्चान ने विभिन्न त्रुटियों के बारे में स्टेशन प्रबंधक जीआर कान्त से जवाब मांगा लेकिन वो जवाब देने में असमर्थ रहे. जिसके कारण डीआरएम ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई. सारे सवालो का जवाब मोके पर उपस्थित पोटर कमलेश्वर सिंह ने दिया.
स्टेशन प्रांगण में हो रहे एक चहारदीवारी निर्माण में इस्तेमाल की जा रही निम्न गुणवत्ता की सामग्री के बारे में भी कुछ स्थानीय लोगो ने डीआरएम को अवगत कराया. जिसपर उन्होंने जांच कराने की बात कही. साथ ही स्थानीय दुकानदार निर्मल यादव ने डीआरएम को एक आवेदन सौंपते हुए बताया कि स्टेशन के अप प्लेटफार्म के निकट अवैध रूप से कई नास्ता एवं खाने की दुकाने चलाई जाती है जिसके कारण स्टेशन में गंदगी फैलती है. इस पर उन्होंने आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं इन्स्पेक्टर मनोज सिंह से भी तलब किया.मौके पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें