जमुई : ठंड के कारण बढते कनकनी से सदर अस्पताल में भरती मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अस्पताल में भरती मरीज की पंजी का संधारण करने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह से भरती मरीज की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. अस्पताल में खैरा प्रखंड के नवडीहा की भरती मरीज सोना देवी व रुकमा देवी बताया कि उसे बुधवार से बुखार लगने की शिकायत हुई थी. जिसकी चिकित्सा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
वहीं सदर प्रखंड के अड़सार निवासी रामदेव चौधरी तथा नरेश साव ने बताया कि गुरुवार की सुबह अचानक उनके पैर में दर्द होने लगा. अस्पताल के जांच के क्रम में चिकित्सक ने ठंड के कारण दर्द होने की बात कही. अस्पताल प्रशासन की माने तो बीते एक सप्ताह में भरती मरीजो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिसकी संख्या लगभग 350 है. अस्पताल प्रशासन मरीज को दवाई सहित सभी सरकारी सुविधा देने का दावा कर रहा है लेकिन लक्ष्मीपुर प्रखंड नया गांव एक भरती मरीज पूनम कुमारी, दया देवी व रीना कुमारी ने बताया कि दवा उन्हें बाहर से लाना पड़ रहा है.