जमुई : जिले में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि के बाद प्रारंभ हुए पुलिस कार्रवाई से नक्सली संगठन बैकफुट पर है. बताते चलें कि पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ इन दिनों चलाया जा रहा अभियान काफी करागर साबित हो रहा है. 14 और 15 दिसंबर की रात में भी पुलिस ने जिले बरहट प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका में छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सली सहित कई हथियार, विस्फोटक सामग्री, नक्सली परचा सहित अन्य आपत्तिजनक समानबरामद किया था.
पुलिस ने मंगलवार की रात भी थाना क्षेत्र में सक्रिय हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र यादव उर्फ सुलो दा सहित अन्य नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके अलावे चकाई क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में भी छापेमारी अभियान में कई नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल को लेकर छुपा कर रखे गये सामान को बरामद करने में सफलता पायी है.