सरौन : प्रखंड के सलैया निवासी कोयला डीपो संचालक ऐनुल अंसारी की हत्या में दो नामजद सहित कुल छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया की मृतक के भाई अयूब अंसारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है़ इसमें रंगमटिया निवासी नेपाल यादव व गिरिडीह निवासी कारू यादव व चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज
सरौन : प्रखंड के सलैया निवासी कोयला डीपो संचालक ऐनुल अंसारी की हत्या में दो नामजद सहित कुल छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया की मृतक के भाई अयूब अंसारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है़ इसमें रंगमटिया निवासी नेपाल यादव व गिरिडीह निवासी कारू यादव […]
ऐनुल की हत्या से क्षेत्र में है दहशत
रंगमटिया जंगल में कोयला डीपो संचालक ऐनुल अंसारी की गला रेतकर हत्या किये जाने से दहशत का माहौल देखा जा रहा है़ दहशत का आलम यह है की लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है़ं काफी पूछने पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पहली बार इस तरह की घटना हुई है़ घटना को लेकर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सरल स्वभाव व हमेशा लोगो के मदद के लिए तैयार रहनेवाले ऐनुल की हत्या आखिर क्यों की गयी. जानकारी के अनुसार ऐनुल पिछले दो दशक से रंगमटिया जंगल के किनारे बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित पतरो नदी के किनारे अवैध रुप से कोयला डिपो का संचालन करता था़
वह गिरिडीह से कोयला लाकर डंप करता था तथा वहां से फिर अन्य वाहनों में लादकर बिहार के अन्य शहरों में बेचा करता था़ कोयला से होनेवाली आमदनी का एक बड़ा हिस्सा वह क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों की मदद में खर्च करता था़ उसके धंधे के कारण बिहार व झारखंड के करीब एक हजार लोगो को रोजगार भी मिला हुआ था़ अब उसकी हत्या से रोजगार से जुड़े मजदूरों में भी उदासी छाई हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement