27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई तिहरे हत्याकांड का आरोपित जितेंद्र गिरफ्तार

गिरिडीह/जमुई : हत्या, लूट समेत कई कांडों के आरोपित और पुलिस के लिए सरदर्द बने जितेंद्र हाजरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र को गिरिडीह कॉलेज के पास से शुक्रवार को एसडीपीओ मनीष टोप्पो, मुफस्सिल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह व बेंगाबाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा ने गिरफ्तार किया […]

गिरिडीह/जमुई : हत्या, लूट समेत कई कांडों के आरोपित और पुलिस के लिए सरदर्द बने जितेंद्र हाजरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र को गिरिडीह कॉलेज के पास से शुक्रवार को एसडीपीओ मनीष टोप्पो, मुफस्सिल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह व बेंगाबाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसपी अखिलेश बी वारियर के गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. शनिवार को मामले को लेकर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. वार्ता में श्री टोप्पो ने बताया कि पकड़ा गया युवक

कई आपराधिक
जमुई तिहरे हत्याकांड…
घटनाओं में शामिल रहा है. अहिल्यापुर के रहनेवाले जितेंद्र पर गिरिडीह जिले में पांच प्राथमिकी, रामगढ़ में एक व जमुई में एक प्राथमिकी दर्ज है. शुक्रवार को एसपी को गुप्त सूचना मिली की जितेंद्र गिरिडीह कॉलेज के पास है इसी सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया. उसने जमुई में तिहरे हत्याकांड की बात स्वीकार कर ली.
शराब व्यवसायी के कर्मी से लूट व पचंबा डाका में था शामिल
एसडीपीओ ने बताया कि जितेंद्र कुख्यात अपराध कर्मी है. गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर के अलावा बिहार के जमुई समेत कई इलाके में अपराध की घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है. पूछताछ में जितेंद्र ने जिले की पांच घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. नगर थाना इलाके के डालमिया पेट्रोल पंप में 4 मार्च को हुवे लूट (कांड संख्या 53/16), बेंगाबाद में 4 मई को बरियारपुर निवासी मदन साव से लूट (कांड संख्या 110/16), नगर थाना के पचंबा निवासी प्रवीण बगेड़िया के घर में 1 मई की शाम को हुई डकैती
(कांड संख्या 117/16), नगर थाना के बभनटोली में शराब व्यवसायी मिठु साव के कर्मी को गोली मारकर लूट (कांड संख्या 117/16), मुफस्सिल थाना कांड संख्या 274/16 के अलावा रामगढ़ में व्यवसायी के घर हुवे में दिन दहाड़े डकैती में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
जमुई में हत्याकांड की बात स्वीकारी
एसडीपीओ श्री टोप्पो ने बताया कि जितेंद्र कई वर्षों से अपराध कर रहा है. झारखंड से लेकर बिहार के कई आपराधिक गिरोह से इसका संबंध रहा है. बिहार में भी कई घटनाओं को यह अंजाम दे चुका है. अपने बयान में जितेंद्र ने बिहार के जमुई में दोहरा हत्याकांड की बात स्वीकार की है. जितेंद्र ने बताया है कि उसे दो लोगों की हत्या करने की सुपारी मिली थी. उसने जब हत्या कर दिया तो सुपारी देनेवाले ने पैसे देने से इंकार कर दिया इस पर उसने सुपारी देनेवाले की भी हत्या कर दी. कहा कि इस मामले की जानकारी जमुई पुलिस से ली जा रही है. इसके अलावा किन-किन घटनाओं में जितेंद्र शामिल था इसका भी पड़ताल किया जा रहा है.
हत्या-लूट समेत कई कांडों का है आरोपित
मुफस्सिल-बेंगाबाद पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें