जमुई : जिले से बच्चों द्वारा अपराध को अंजाम देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाने के एक 10 वर्षीय लड़के ने अपने आठ साल के दोस्त के मुंह में जबरन कपड़ा ठूसकर उसका गला काटने लगा. जब दर्द से बच्चा चिल्लाने लगा तो आस-पास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आरोपी बच्चा वहां से फरार हो गया. वहीं पीड़ित की हालत पूरी तरह गंभीर हो गयी. घायल बच्चे के पिता की पहले ही हत्या हो चुकी है. घटना के बाद पीड़ित बच्चे के परिजन दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी झुंड में शामिल एक बच्चे ने एक आठ साल के बच्चे को पकड़ा और उसका गला रेतने लगा.
घटना में बच्चे का गला गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं जमुई में उसका इलाज चल रहा है. गांव के बच्चों के अलावा ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत है और कोई भी अपने बच्चे को अकेले खेलने के लिये नहीं भेज रहा है.