अफवाह में लोगों ने किया सड़क जाम
Advertisement
जाम से आवागमन बाधित, यात्री परेशान
अफवाह में लोगों ने किया सड़क जाम जमुई : सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव के लोगों ने गोली मारने की बात को सुनकर बुधवार सुबह जमुई-लखीसराय मुख्य सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को पंचायत के मुखिया मालती देवी के पति जोधी महतों ने गांव के ही गंगा […]
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव के लोगों ने गोली मारने की बात को सुनकर बुधवार सुबह जमुई-लखीसराय मुख्य सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को पंचायत के मुखिया मालती देवी के पति जोधी महतों ने गांव के ही गंगा सिंह,शंकर सिंह,सौरभ सिंह नामक युवक पर अपने उपर जानलेवा हमला करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था.इसे लेकर जाधी महतो के समर्थकों में रोष व्याप्त था.बुधवार की सुबह अफवाह फैला कि उक्त लोगों ने गांव के ही छोटे लाल महतो के उपर भी गोली बारी कर जानलेवा हमला किया है.तभी जोधी महतो के समर्थकों ने गांव के समीप ही सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.
इसकी जानकारी पाते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह वहां पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया.इसके उपरांत थानाध्यक्ष श्री सिंह काकन गांव पहुंच कर मामला का जांच-पड़ताल किया.मौके पर पहुंची पुलिस सर्वप्रथम छोटे लाल महतो को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया.थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जांच-पड़ताल के क्रम छोटे लाल महतो के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट आदि का निशान नहीं पाया गया है.
उन्होनें बताया कि पूछताछ के क्रम में छोटे लाल महतों ने बताया कि मुखिया पक्ष के लोगों द्वारा दबाव में आकर उक्त अफवाह फैलाने का काम किया था.छोटे लाल महतो ने बताया कि मुखिया पक्ष के लोगों ने कहा था कि एैसा नहीं करोगे तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा.बताते चलें कि सड़क जाम करने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गया था.आवश्यक कार्य से आवागमन कर रहे लोग वैकल्पिक मार्ग की ओर जाते देखे गये.थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि उक्त घटना को लेकर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement