23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किया सड़क जाम विराेध. केनाल का पाइप उखाड़ा

ग्रामीणों को समझाते थानाध्यक्ष अजीत कुमार. सिंचाई के लिए पानी ले जाने वाले होम पाइप के उखाड़े जाने को लेकर नाराज किसान व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात घंटों बंद कर दिया. सोनो : सिंचाई के लिए पानी ले जाने वाले होम पाइप के उखाड़े जाने को लेकर नाराज सैकड़ो किसान व ग्रामीणों ने […]

ग्रामीणों को समझाते थानाध्यक्ष अजीत कुमार.

सिंचाई के लिए पानी ले जाने वाले होम पाइप के उखाड़े जाने को लेकर नाराज किसान व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात घंटों बंद कर दिया.
सोनो : सिंचाई के लिए पानी ले जाने वाले होम पाइप के उखाड़े जाने को लेकर नाराज सैकड़ो किसान व ग्रामीणों ने एनएच 333 के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग को डुमरी व सीएस काॅलेज के बीच सड़क जाम कर यातायात घंटों अवरुद्ध कर दिया. ग्रामीण समीप ही निर्माणाधीन राइस मील के मालिक पर सिंचाई के होम पाइप को उखाड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे. किसान द्वारा पुनः होम पाइप को लगाकर सिंचाई पंप को चालू करवाने की मांग कर रहे थे.
सुबह सात बजे उखाड़े गए सीमेंट के बड़े बड़े होम पाइप सड़क पर रखकर सड़क जाम करने से दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गयी.मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार,एसआई राकेश कुमार, एएसआई हरे किशुन साह व लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. थानाध्यक्ष के हवाले लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता जाकिर हुसैन ने मोबाइल पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उखाड़े गए सिंचाई पाइप को पुनः लगा दिया जायेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकारी सिंचाई व्यवस्था को अवरुद्ध करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. आश्वासन पर साढ़े तीन घंटे बाद 10:30 बजे पूर्वाह्न सड़क जाम हटाया जा सका व यातायात सुचारू हुआ.मौके पर उपस्थित ग्रामीण बीरेंद्र सिंह, श्री सिंह, केदार पासवान, नरेश पासवान, सुरेश पांडेय, छोटे लाल पांडेय, छोटी पासवान, सुरेश रविदास, अशोक पांडेय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि समीप ही बन रहे राइस मील तक जाने आने में भारी वाहनों के लिए यह होम पाइप अवरोध पैदा कर रहा था इसलिए मील मालिक द्वारा ही पाइप को जेसीबी द्वारा तोडा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पंप हाउस से लगभग आधे किलोमीटर से भी अधिक दुरी तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा कई दशक पूर्व बिछाए गए डेढ़ फिट के होम पाइप द्वारा बिंड़ी बहियार में सिंचाई जल ले जाया जाता था. इस जल से डुमरी, गम्हरिया, डिहारी, बैजाडीह, कोरिया सहित आधा दर्जन गांव के किसान लाभान्वित होते थे. कुछ समय से तकनीकी खराबी के कारण पंप नही चल रहा था.इसी का फायदा उठाकर कई जगहों से 16 होम पाइप को तोडा गया. किसान इस बात से चिंतित है कि दुबारा पाइप नही लगने से जब पंप ठीक होगा तब सिंचाई का पानी खेत तक कैसे पहुंचेगा. दर्जनों ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर युक्त शिकायती आवेदन विभाग के आलवे स्थानीय थाना में दिये है जिसमे संजय साह, रणधीर वर्णवाल व नीतीश सिंह पर सिंचाई के होम पाइप उखाड़ने व तोड़ने को लेकर आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मील मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस ने फिलवक्त मील में चल रहे कार्य को रुकवा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें