जमुई : जिले के बरहट प्रखंड में बिजली की चोरी को रोकने को लेकर विभाग द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में अलग-अलग जगह से पांच लोगों पर बिजली की चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.कनीय अभियंता संतोष कुमार ने उ्कत जानकारी देते हुए बताया कि मटिया निवासी राजेश कुमार साह,आलोक साह,रंजीत सिंह पिता स्व. भुवनेश्वर सिंह अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे थे.
पांड़ो बहिरा के सुधीर पासवान पिता जागो पासवान अवैध रूप से एलटी लाइन में पीवीसी तार से टोका लगाकर विद्युत चोरी करते पाए गये.जबकि केशो तांती पिता स्व. कारू तांती पीवीसी तार से एलटी लाइन में लगाकर एक एचपी मोटर चला रहे थे. इन सभी पर बिजली विभाग द्वारा बरहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.