35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन आक्रोश. एक महीने से बंद है प्राथमिक विद्यालय उर्दू मकतब

करीब एक महीने से मौरा पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय उर्दू मकतब के बंद रहने व पढ़ाई बाधित होने पर अल्पसंख्यक छात्र और उनके अभिभावकों ने गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. गिद्धौर : मौरा अल्पसंख्यक टोला में अवस्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय […]

करीब एक महीने से मौरा पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय उर्दू मकतब के बंद रहने व पढ़ाई बाधित होने पर अल्पसंख्यक छात्र और उनके अभिभावकों ने गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.

गिद्धौर : मौरा अल्पसंख्यक टोला में अवस्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय उर्दू मकतब मौरा लगभग एक महीने से बंद है. छात्र दानिश अंसारी,साजिद अंसारी,सहाब अंसारी,फरहद खातुन,निखद खातुन,सुफियान अंसारी, मो अलतमाम अंसारी,चांद रशिद फरहाद खातुन,मो.वारिस अंसारी सहित उनके अभिभावकों में वार्ड सदस्या नुसरत खातुन,मुस्ताक अंसारी,शेखावत अंसारी,सइद अंसारी,एहसान अंसारी,मो सिराज, सुदद्दीन अंसारी आदि ग्रामीण अभिभावकों ने बताया कि पिछले महीने से ही इस विद्यालय में ताला लटका है. हमारे बच्चे तालीम से महरूम हो रहे हैं. विभाग के पदाधिकारी को इसे लेकर सुस्त पड़े हुए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मकतब में दो शिक्षक पदस्थापित थे. जिनमें से एक शिक्षक साबिर अंसारी नामक एक शिक्षक थे. जो फिलहाल शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर छुट्टी पर चले गये हैं. जबकि दूसरे शिक्षक के रूप में सजर आलम प्रति नियोजन पर इस विद्यालय में थे. विभाग द्वारा प्रतिनियोजन रद्द करने के बाद वे अपने मूल विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनियाठिका लौट गये. इसके बाद से यह विद्यालय शिक्षकों के अभाव में बंद है. हमारे बच्चे महीने भर से विद्यालय में तालीम नहीं ले पा रहे हैं.
कई बार िवद्यालय खुलवाने की लगायी गयी गुहार
ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने विद्यालय खुलवाने की गुहार कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार से लिखित आवेदन दे कर लगायी है. लेकिन आज तक अधिकारी विद्यालय को खुलवाने में असफल रहे. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त विद्यालय में उर्दू शिक्षक ही बहाल किये जा सकते हैं. फिलहाल पंचायत नियोजन इकाई में उर्दू शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. विद्यालय में वही शिक्षक प्रति नियोजन पर रह सकते हैं जो पंचायत नियोजन इकाई के अंतर्गत आते हैं. पूर्व के शिक्षक प्रखंड नियोजन इकाई के थे. जिनका प्रति नियोजन विभागीय आदेश से रद्द कर दिया गया है. जैसे ही नियोजन इकाई को विभागीय स्तर से शिक्षक उपलब्ध होंगे विद्यालय खुलवा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें