17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन लोग जख्मी विवाद. धान काटने में मारपीट

धान काटने के दौरान दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ सरौन : चकाई प्रखंड क्षेत्र के परांची पंचायत के ढेलुवा बहियार में धनकटनी को लेकर शनिवार को मारपीट में घायल बालमुकुंद राय ने बताया कि ढेलुवा गांव के बहियार में हमलोगों का […]

धान काटने के दौरान दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़

सरौन : चकाई प्रखंड क्षेत्र के परांची पंचायत के ढेलुवा बहियार में धनकटनी को लेकर शनिवार को मारपीट में घायल बालमुकुंद राय ने बताया कि ढेलुवा गांव के बहियार में हमलोगों का सात-आठ एकड़ जमीन है. जिसपर हमलोग वर्षो से खेती करते आ रहे हैं. शनिवार को हम लोग अपने हिस्सेदारों के साथ धान काटने के लिए ढेलुवा गांव स्थित बहियार गये हुए थे़ इसी दौरान पौझा पंचायत के कर्माकोला गांव के भुवनेश्वर टूडु, नरेश टुडू, राम टूडू, अनिल टूडू, सुरेश टुडू, रमेश टूडू, बरजू टूडु, रसिका टूडू, मुंशी टुडु, किशुन टुडू, करचु टुडू तीर धनुष, फरसी, टांगी, लाठी, भाला लेकर वहां पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए धान की फसल को अपना बताते हुए बहस शुरु कर दिया.
इसी दौरान उक्त लोगों ने अचानक हमलोगों पर हमला कर दिया़ जिसमें अयोध्या राय, मुन्ना राय, गुडू राय, धनराज राय, गुडू राय भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.इस दौरान कर्माकोला के लोगो ने मेरे बाईक को भी लाठी, पत्थर से मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया तथा बहियार में रहे साईकल, खाना बनाने का बर्तन, कटा हुआ धान लेकर फरार हो गया.जानकारी के अनुसार घटना को लेकर करीब एक-दो घंटा तक उक्त बहियार में अफरा-तफरी मच गया था.बहियार में रहे अन्य किसान व लोग जान-बचाकर इधर-उधर भागने लगे थे.रेफरल अस्पताल में इलाजरत घायल के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.गंभीर से रुप से घायल को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया़ प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज झा ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है़ पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें