23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, 3500 रुपये भी लूटे

नारगंजो से नक्सली श्याम सुंदर गिरफ्तार झाझा(जमुई) : झाझा थाना पुलिस, एसएसबी, एसटीएफ, सीआरपीएफ 215 ने एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नारगंजो जंगल के डोम झरना में छापेमारी कर एक नक्सली को विस्फोटक, नक्सली परचा व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक हिरासत […]

नारगंजो से नक्सली श्याम सुंदर गिरफ्तार

झाझा(जमुई) : झाझा थाना पुलिस, एसएसबी, एसटीएफ, सीआरपीएफ 215 ने एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नारगंजो जंगल के डोम झरना में छापेमारी कर एक नक्सली को विस्फोटक, नक्सली परचा व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है. तभी एएसपी अभियान के नेतृत्व में नारगंजो के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस को देखते ही नक्सली भागने लगे. तभी पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया. गिरफ्तार नक्सली का नाम श्यामसुन्दर सोरेन है जो नारगंजो गांव के ऊपरी टोला का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से दो डेटोनेटर, दो नियोजल, नक्सली परचा सहित एक मोबाइल बरामद किया.पर
गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान मे बताया कि नक्सली पिंटू राणा के नेतृत्व में उक्त झरना के पास एक बैठक चल रही थी. बैठक में संगठन के सुलो दा, प्रह्लाद बरनवाल, मंटू खैरा के अलावा कई सदस्य जुटे थे. गिरफ्तार श्यामसुंदर सोरेन ने पुलिस को बताया कि वह 3000 रुपये मासिक पर केसीसी नक्सली कमेटी के लिए काम कर रहा था. वह नक्सलियों को जरूरत के सामान पहुंचाने का काम करता था. प्रभारी थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर छापेमारी अभियान जारी है.
विस्फोटक व नक्सली परचा बरामद
बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे थे नक्सली
पिन्टू राणा, सूलो दा मौके से फरार होने में सफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें