बड़हिया : केंद्रीय लघु, सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार की देर रात अपने पैतृक आवास बड़हिया आये व शनिवार की सुबह अपने करीबी जय सिंह की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शरीक हुए.अपने पैतृक आवास पर पत्रकारवार्ता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष को मुद्दा विहीन करार दिया. नोटबंदी पर विपक्ष के विरोध को आधारहीन करार दिया तथा विपक्ष को अपना धन बचाने के लिये बेचैन कहा. श्री सिंह ने लखीसराय सहित बिहार के अन्य भागों में भाजपा द्वारा काला-धन छुपाने के लिए जमीन खरीद के विपक्षी आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह एक नित्य की प्रक्रिया है .
जहां भी पार्टी जरूरत महसूस करेंगी कार्यालय के लिए आगे भी जमीन खरीदेगी. विपक्ष का विरोध करना काम है, वहीं काम वह कर रहे हैं . नोटबंदी को मोदी जी का ऐतिहासिक कदम बताया. गरीब गुरबों को हो रही परेशानी पर पूछे गये सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया. केंद्रीय मंत्री ने अपने ग्रामीण किसानों को सलाह दिया की वे लोग दियारा क्षेत्र में खस की खेती करें .यह कास घास की जाति समूह का है. एक एकड़ में उपजे खस के घास से 12 किलो तेल निकलता है. खस का तेल 12000 रूपये किलो बिकता है. अगर आठ किलो तेल भी निकलता है तो एक एकड़ में एक लाख रूपये की आमदनी हुई. मंत्री गिरिराज सिंह ने पानी उद्योग चलाने वाले ग्रामीण युवकों को पीने के पानी का व्यापार मे तुलसी, खस आदि फ्लेवर देकर व्यवसाय करने की सलाह दिया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, सुनील कुमार सेवी, भाजपा नेता रामशोभा सिंह, सुधांशु जी, सुबोध समेत अन्य उपस्थित थे.