जमुई : शिक्षा विभाग के लेखा और योजना प्रशाखा की मनमानी के कारण जिले के 7 से 12 वीं कक्षा में पढने वाले लगभग 25 हजार छात्र सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता से वंचित हो सकते हैं जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जिले के लगभग 120 उच्च विद्यालय में पढने वाले नवमी कक्षा के सभी वर्ग के 75 फीसदी उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं के खाते में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 2500 रुपया खाता में भेजा जायेगा और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत कक्षा सात से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्राओं के खाता में नैपकिन के लिए प्रति छात्रा 150 रुपया दिया जायेगा.
इस बाबत पूछे जाने पर लेखा एवं योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सरोज कुमार झा ने बताया कि एक से दो दिनों के भीतर सभी छात्रों की सूची विभाग को भेज दी जायेगी.