जमुई : स्थानीय सदर अस्पताल में लखीसराय जिले के गेरुआ पुरसंडा निवासी सुनिल महतो के पुत्र रंजन कुमार (20 वर्ष) की चिकित्सक की लापरवाही से रविवार को देर रात्रि में मौत हो गयी.इस बाबत जानकारी देते हुए मृतक रंजन कुमार के पिता सुनिल महतो ने बताया कि मेरे पुत्र को रविवार की सुबह से ही अचानक उल्टी होने लगी थी
और उसके बाद दस्त होने लगा. हमलोग आनन फानन में रंजन कुमार बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये.जहां चिकित्सकों ने जांच में बिलंव करने के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया. इस दौरान आपातकालीन कक्ष में ही उसकी मौत हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक मो नौशाद आलम ने बताया कि मरीज को ससमय जांच के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था.इसके बाबजूद भी अगर इसमें चिकित्सक कोई दोषी है तो जांच के पश्चात उसपर कार्रवाई की जायेगी.