झाझा : बुधवार रात सियालदह-दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13185 में नशा में धुत दो यात्रियों ने स्लीपर बोगी संख्या एक में हंगामा किया. इस दौरान उक्त लोगों ने इस बागी में सफर कर रहे अन्य रेल यात्रियों के साथ गाली-गलौज व बदतमीजी किया. नशेड़ियों ने स्कॉर्ट पार्टी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. जिस कारण दोनों शराबियों को राजकीय रेल पुलिस स्कॉर्ट पार्टी ने हिरासत में लेकर बरौनी रेल थाना को सुपुर्द कर दिया.घटना जमुई स्टेशन के आसपास की है.
इसके उपरांत बरौनी रेल पुलिस ने दोनों को झाझा रेल थाना भेज दिया जहां से दोनों को किउल रेल न्यायालय भेज दिया गया. घटना के बाबत रेल निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मुंबई, जनकल्याण नगर निवासी पंकज कुमार झा व उत्तरप्रदेश गोरखपुर निवासी वैभव पांडेय नामक दो रेलयात्री ने शराब के नशा में बाेगी में हो-हंगामा किया.
उन्होने बताया कि दोनों के पास रेल टिकट भी नहीं था. नशा की हालत में दोनों द्वारा अन्य यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने के उपरांत स्कर्ट पार्टी द्वारा शांत कराने पर उक्त लोगों ने उन लोगों के साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी. तभी पुलिस उसे हिरासत में लेकर स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हवलदार जगदीश यादव के द्वारा दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के उपरांत किउल रेल न्यायालय भेज दिया गया.