मातम. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गये थे दोनों भाई
Advertisement
डूबने से सगे भाइयों की हुई मौत
मातम. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गये थे दोनों भाई सरौन पंचायत के चरघरा गांव के दो सगे भाइयों की मौत आसनसोल के दामोदर नदी में डुबने से हो गयी़ दोनों भाई कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी स्नान करने गये थे तभी यह हादसा हुआ़ हादसे से गांव में मातम छा गया […]
सरौन पंचायत के चरघरा गांव के दो सगे भाइयों की मौत आसनसोल के दामोदर नदी में डुबने से हो गयी़ दोनों भाई कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नदी स्नान करने गये थे तभी यह हादसा हुआ़ हादसे से गांव में मातम छा गया है.
चकाई/सरौन : चकाई थाना अंतर्गत सरौन पंचायत के चरघरा गांव के दो सगे भाइयों की मौत आसनसोल के दामोदर नदी में डुबने से हो गयी़ दोनों सगे भाई सपरिवार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दामोदर नदी में स्नान करने गये थे तभी यह हादसा हुआ़ मंगलवार को दोनो भाइयों का शव एक साथ गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया़ मृतक राजेश साह 21वर्ष तथा रोहित साव 14 वर्ष के बडे भाई मुंशी साह ने बताया की 12 साल पूर्व ही उसके माता-पिता की असमायिक मृत्यु हो गयी थी़
तभी से चाचा और चाची ने हमलोगों का लालन पालन किया था़ उसने बताया कि वर्तमान में हमलोग आसनसोल के बर्णपुर बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाते है़ साथ ही बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हमलोग सपरिवार दामोदर नदी में स्नान करने गये थे. नहाने के क्रम में मेरा छोटा भाई रोहित साव गहरे पानी में चला गया़
रोहित को डुबते देखकर उसके साथ स्नान कर रहे राजेश उसे बचाने के लिए गया.इसी बीच दोनो भाई गहरे पानी में चला गया.जिससे दोनो की मौके पर ही डुबने से मौत हो गयी़ काफी मशक्कत के बाद तकरीबन दो-तीन घंटा के बाद गोताखोर की मदद से दोनों शव को नदी से बाहर निकाला गया़ मंगलवार को अहले सुबह ही दोनों भाइयों का शव गांव लाया गया जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है़ दोनों भाई का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया़
चाचा – चाची करते थे लालन-पालन
मृतक दोनों भाई के शव के पास उपस्थित लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement