सोनो : कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष की भांति महेश्वरी में होने वाले अहोरात्रि महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आज यहां के सुप्रसिद्ध मंदिर में बाबा लक्ष्मी नारायण के विशेष पूजन का आयोजन होगा. पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को होने वाले इस पूजा को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.
मंदिर भवन में रंग रोगन व मंदिर परिसर सहित गांव की गली गली में सफाई की गयी है. गांव के रिश्तेदार व दूरस्थ जगहों के मित्र लोगो के आने का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया है. विदित हो कि पूरे नेम निष्ठा से आयोजित इस महापूजन का इस पूरे इलाके में विशेष महत्व है. पवित्रता व श्रद्धा के साथ कार्तिक पूर्णिमा को अहोरात्रि के नाम से मनाए जाने वाले इस पर्व पर प्रखंड के विभिन्न गांव के आलवे जिला के कई जगहों सहित दूसरे प्रदेश से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए आते है.गांव के सभी घरों में रिश्ते नाते के लोग भर जाते है.
छठ के बाद से ही इस पूजा की तैयारी शरू हो जाती है. इस अवसर पर सुबह से ही घरों में प्रसाद बनने लगता है. ध्वजारोहण होते ही घरों में चूल्हे नही जलते है. 24 घंटे बाद दूसरे दिन ध्वज के अवरोहण के उपरांत ही चूल्हा जलता है. मंदिर के पुजरी दल के सदस्य जगत मोहन पांडेय एवं मुकेश पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही पूजा का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. इस बीच कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन चलता रहेगा जबकि दोपहर को ध्वजारोहण होगा. बताते चलें कि बाबा लक्ष्मी नारायण के इस पूजनोत्सव पर मंदिर में माथा टेकने साधारण ग्रामीण से लेकर बड़े बड़े नेता व अन्य बड़ी हस्तियां महेश्वरी पहुंचते है.सोमवार को भी कई बड़े नेता के यहां पहुंचने की उम्मीद है.