लक्ष्मीपुर (जमुई) : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार शाम लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी विशुनदेव साव के घर पर हमला कर व्यवसायी निरंजन साव का अपहरण कर लिया. निरंजन घटना के वक्त अपने घर पर दुकान में बैठा था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
Advertisement
ताबड़तोड़ बमबाजी कर अपराधियों ने व्यवसायी को किया अगवा
लक्ष्मीपुर (जमुई) : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार शाम लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी विशुनदेव साव के घर पर हमला कर व्यवसायी निरंजन साव का अपहरण कर लिया. निरंजन घटना के वक्त अपने घर पर दुकान में बैठा था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. […]
आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अचानक आये अपराधियों ने अपहृत के घर के पास ताबड़तोड़ तीन-चार बम विस्फोट किया. बम की आवाज सुन कर
ताबड़तोड़ बमबाजी कर…
आस-पास के लोग भागने लगे. लोगों में दहशत फैलाने के
बाद अपराधी आसानी से निरंजन को दुकान से निकाल कर अपने साथ लेकर चल दिया. अपहृत युवक की गिनती ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे व्यवसायी के रूप में होती है. निरंजन घर के समीप ही किराना सहित खाद-बीज का भी दुकान चलाता है. चर्चा है कि पिछले कई दिनों से अपराधियों की ओर से अपहृत के परिजनों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. लोग बताते हैं कि इसके पूर्व भी अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी. अपराधियों की ओर से रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी भी दिया गया था.
अपराधियों के बढ़ते दबाव के बाद रंगदारी की मोटी रकम देकर मामले को सुलझाया गया था. तीन माह पूर्व गौरा से सटे नावकाडीह गांव निवासी व्यवसायी मनोज मंडल का अपहरण कर लिया गया था. परिजनों ने फिरौती देकर ही मनोज को मुक्त कराया था.
फिरौती के लिए किया अपहरण
आधा दर्जन से अधिक संख्या में आये अपराधियों ने गौरा गांव से एक व्यवसायी का किया अपहरण
अपहृत के घर पर किये कई बम विस्फोट, ग्रामीणों में दहशत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement