झाझा : शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के खुरीपरास गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की तलवार व रॉड से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बाबत मृतक लट्टू यादव के भतीजा मनीष कुमार ने झाझा थाना में नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर्रवाई है.
दर्ज प्राथमिकी में मनीष यादव ने बताया कि गांव के ही लालू यादव, दरोगी यादव, भोला यादव, बलदेव यादव मेरे घर के सामने बांस-बल्ला लेकर आये तथा मेरे घर का दरवाजा अवरुद्ध करते हुए गड्ढा करने लगा. तभी मैं अपने पिता गुल्ली यादव के साथ उन लोगो को रोकने गया. इस पर सभी गाली-गलौज करने लगे व मारपीट पर उतारू हो गये. हमलोगों को बचाने के लिए मेरे चाचा लट्टू यादव व नारायण यादव आ गये. तभी नरेश यादव, धारो यादव, चिंता देवी, चंचल देवी सभी अपने- अपने हाथो में तलवार, टांगी, सब्बल आदि लेकर आये व बुरी तरह मारपीट करने लगे. हमलोग सभी भागने लगे.
तभी गांव के ही भूखन यादव, चंद्रशेखर यादव, जितेंद्र यादव, कपिल यादव, रोहित यादव व कारी देवी सभी मिलकर चाचा लट्टू यादव को घेरकर तलवार से सिर पर कई बार प्रहार कर दिया. इससे बुरी तरह घायल होकर वह वहीं पर गिर गये. मारपीट के दौरान कई लोग घायल हो गये. मनीष कुमार ने बताया कि चाचा के गंभीर रूप से जख्मी हो जाने पर सभी फरार हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू करते हुए हमलावरों की गिरफ़्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है.