झाझा : प्रखंड कार्यालय के किसान भवन परिसर में गुरुवार से रबी फसल के लिए किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया. गुरुवार को हथिया, कानन, केशोपुर व जमुखरैया पंचायत के किसानों के बीच बीज के साथ खर-पतवार नाशक दवाई के अलावा खाद का भी वितरण किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव रंजन ने बताया कि 11 नवंबर को धमना, छापा, बेजला, कारमा 12 को बरजोर, महापुर, चांय, बलियाडीह 13 को बराकोला, कनोदी, टेलवा, खुरण्डा
14 को करहरा, बोड़वा, पेरगाहा, रजला के किसानों के बीच बीज वितरण किया जायेगा. 15 को छूटे हुए सभी पंचायतों के किसानों के बीच बांटी जायेगी. बीएओ श्री रंजन ने बताया कि हरित क्रांति योजना के तहत 200 किसानों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत 52 किसानों को, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 394 किसानों को, बीज ग्राम योजना के तहत कानन व छापा के किसानों के बीच रबी बीज का वितरण किया जायेगा. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीज के साथ जैविक उर्वरक, जिप्सम, फाॅस्फोरस, सल्फर के अलावे खर-पतवार नाशक, पोषक तत्व आदि का वितरण भी किया जायेगा. मौके पर शंकर दयाल शर्मा, सुमित पुष्कर, मनोज कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे.