मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर की बैठक
Advertisement
त्रुटियों को 30 नवंबर तक किया जायेगा दूर
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर की बैठक जांच के बाद सामने आयीं गलतियां जमुई : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई.मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि एक अक्तूबर से लेकर 31 […]
जांच के बाद सामने आयीं गलतियां
जमुई : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई.मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि एक अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर तक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य हुआ था और इस दौरान लोगों द्वारा प्रपत्र छह में नाम जोड़ने,प्रपत्र सात में नाम हटाने व प्रपत्र आठ में नाम तथा पता को शुद्ध करने एवं प्रपत्र आठ क में मतदाता सूची में मौजूद नाम को एक बूथ से दूसरे बूथ तक स्थानांतरित करने को लेकर आवेदन दिया गया था.
इन आवेदन पत्रों की जांच के पश्चात काफी गलतियां उभर कर सामने आयी है. इन सभी त्रुटियों को विभिन्न प्रपत्रों के माध्यम से हर हाल में 30 नबंवर तक दूर किया जायेगा और इसके पश्चात योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कार्रवाई की जायेगी.मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा,अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार,प्रधान सहायक मो.अख्तर के अलावे दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement