सरौन : चकाई थाना क्षेत्र के बक्सीला मुख्य मार्ग पर रंगनिया मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया़ घटना मंगलवार की रात नौ बजे के करीब की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार फरियताडीह पंचायत अंतर्गत बाराटांड़ गांव निवासी कारु दास अपने बहनोई मोहन रविदास के साथ चतरो से घर लौट रहा था़ रंगनियां मोड़ के समीप हादसा हुआ. घटना की जानकारी लोगों को सुबह तब लगी जब कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे.
दुर्घटना में बाइक सवार मोहन रविदास उर्फ चुटर दास की मौत हो चुकी थी़ वहीं घायल कारु दास ने रात में ही बिचकोड़वा गांव आकर मदद की गुहार लगायी, परन्तु रात होने के कारण किसी ने उसकी मदद नही की़ सुबह सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे व घायल युवक हो इलाज के लिए गिरीडीह ले गये़ वहीं मृतक के शव व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को उठाकर घर ले गये़ परिजनों ने बताया कि मृतक युवक झारखंड के बेंगाबाद थाना अंतर्गत हथबोर गांव निवासी मोहन रविदास है. घटना की सूचना पाकर चकाई थाना के अवर निरिक्षक रामबाबू राम व रोहित गुप्ता दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन में जुट गये.