आक्रोश. रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध राशि लेने का आरोप
Advertisement
विरोध में छात्रों ने किया हंगामा
आक्रोश. रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध राशि लेने का आरोप प्लस टू उच्च विद्यालय टेलवा छात्रों से पंजीयन में अधिक राशि लिये जाने के विरोध जमकर हो-हंगामा किया. सिमुलतला : पिछले कई माह से सुर्खियों में रहने वाला प्लस टू उच्च विद्यालय टेलवा बाजार बुधवार को एक बार पुनः चर्चा का विषय बन गया है.जब […]
प्लस टू उच्च विद्यालय टेलवा छात्रों से पंजीयन में अधिक राशि लिये जाने के विरोध जमकर हो-हंगामा किया.
सिमुलतला : पिछले कई माह से सुर्खियों में रहने वाला प्लस टू उच्च विद्यालय टेलवा बाजार बुधवार को एक बार पुनः चर्चा का विषय बन गया है.जब पंजीयन में अधिक राशि लिये जाने के विरोध छात्रों ने जमकर हो-हंगामा किया.सबसे आश्चर्य जनक बात यह रही कि उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना ठाकुर उपस्थित जनसमूह के बीच खुले तौर पर स्वीकर करते हुए कहती हैं कि हां अधिक पैसा लिया जा रहा है.इसकी जानकारी विभाग के पदाधिकारी को भी है. हमें फार्म आनलाइन करने में पैसा का भुगतान करना पड़ता है.
प्राप्ति रसीद देना विद्यालय का इंटर्नल मामला है. जानकारी के अनुसार बारहवी परीक्षा रजिस्ट्रेशन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रति छात्र मात्र 350 रुपया निर्धारित किया गया है.लेकिन विद्यालय के द्वारा छात्रों से आठ सौ रुपया लिया जा रहा था.जिसे लेकर कोई सुनवाई नहीं होते देख छात्र आक्रोशित होकर छात्र विद्यालय प्रधान सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगा.हांलाकि इसकी सूचना पाते ही विद्यालय पहुंचे थानाध्यक्ष नवनीश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक साधुशरण यादव ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विद्यालय प्रधान के कार्यकलाप पर उठाया सवाल : विद्यालय में व्याप्त अनियमितता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सवाल खड़ा किया है.लोगों ने बताया कि लगातार हो रहे हो-हंगामा के कारण विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था ध्वस्त हो कर रह गया है.पूर्व जिलापरिषद सदस्य श्रीकांत यादव, पूर्व मुखिया बालदेव यादव, कमल यादव, समाजसेवी बीरबल यादव, जिलापरिषद कयूम अंसारी, टेलवा मुखिया इंदु भारती आदि बताते हैं कि इसके पूर्व भी विद्यालय की व्यवस्था से नराज हो कर कई बार छात्रों ने हो-हंगामा किया था.इसके बाबजूद भी विद्यालय प्रशासन के कार्यकलाप में कोई बदलाव नहीं आया है.जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इसे लेकर वरीय पदाधिकारी से बात कर समुचित निदान करवाया जायेगा.
इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा बताते हैं कि टेलवा विद्यालय में क्या शुल्क लिया जा रहा है इसकी जानकारी मुझे नहीं है.लेकिन यदि 800रुपये प्रति छात्र वसूला जा रहा है तो ये गलत है मैं प्रधानाध्यापिका से बात कर उन्हें सिर्फ निर्धारित शुल्क लेने की बात कहूंगा.
इस बाबत पूछे जाने पर उप विकास आयुक्त सतीश कुमार बताते हैं कि टेलवा उच्च विद्यालय का मामला पूर्व से भी मेरे संज्ञान में है.इस बार यदि वहां किसी प्रकार की गड़बड़ी किया जा रहा है और इसकी शिकायत मिलती है तो जांचोपरांत शख्त कार्रवाई किया जायेगा.
पैसा वसूलने की जानकारी विभाग भी है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement