17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की पूरक परीक्षा 10 से

जमुई : आगामी 10 नबंवर से जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की पूरक परीक्षा का अयोजन किया गया है और इस परीक्षा में कुल 1923 छात्र छात्रा सम्मिलित होगें. उक्त बातों की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान काशीलाल पासवान ने दी.उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया […]

जमुई : आगामी 10 नबंवर से जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की पूरक परीक्षा का अयोजन किया गया है और इस परीक्षा में कुल 1923 छात्र छात्रा सम्मिलित होगें. उक्त बातों की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान काशीलाल पासवान ने दी.उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जायेगा. प्रथम पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 से संध्या 5:15 बजे तक परीक्षा ली जायेगी.

परीक्षा को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 715,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 728 तथा राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 480 छात्रों की बैठने की व्यवस्था की गयी है.उन्होंने बताया कि प्रत्येक 30 छात्र पर एक वीक्षक को लगाया जायेगा और परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा,प्रकाश,पेयजल,बैंच व डेस्क तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सारी तैयारी की जा रही है.10 नबंवर को प्रथम पाली में अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में विज्ञान,11 नबंवर को प्रथम पाली में मातृभाषा तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान तथा 12 नबंवर को प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा तथा द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें