घटनास्थल पहुंच छानबीन करतीं जमालपुर रेल एसपी स्वपना मेसराम.
Advertisement
धारदार हथियार से प्रहार कर ट्रैकमेन की हत्या
घटनास्थल पहुंच छानबीन करतीं जमालपुर रेल एसपी स्वपना मेसराम. गिद्धौर : रेल पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे ट्रैकमेन लखन यादव के लाश को बरामद किया है. मृतक लखन के दोनों आंख सहित चेहरा पर किसी तेज धारदार हथियार से वार किया गया है. लखन यादव चचेरे चाचा ट्रैकमेन […]
गिद्धौर : रेल पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे ट्रैकमेन लखन यादव के लाश को बरामद किया है. मृतक लखन के दोनों आंख सहित चेहरा पर किसी तेज धारदार हथियार से वार किया गया है. लखन यादव चचेरे चाचा ट्रैकमेन अर्जुन यादव के साथ रात्रि ड्यूटी पर था. ट्रैकमैन अर्जुन यादव ने बताया कि ड्यूटी के दौरान मैं अप प्लेटफाॅर्म के पश्चिमी केबिन की तरफ ड्यूटी करने के लिये चला गया
धारदार हथियार से…
जबकि ट्रैकमैन लखन यादव अप प्लेटफाॅर्म के ट्रैकमेन पड़ाव स्थित तिरपाल हाउस में ही ड्यूटी कर रहा था. रात्रि में भी उससे कई बार बातचीत हुई थी. अजुर्न यादव ने बताया कि सुबह होने के दौरान जब मैं पुन: लखन के पास आया तो वह बुरी तरह से लहूलुहान होकर जमीन पर कराह रहा था. इसकी सूचना तत्क्षण गिद्धौर रेल प्रबंधक को दी. इसके उपरांत उसे उठा कर आनन-फानन में रेल अस्पताल झाझा पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
रेलवे स्टेशन पर भय का माहौल : लखन यादव झाझा प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत के गोबिन्दुपर ग्राम का रहनेवाला था, जो वर्षों से गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमेन के पद पर कार्यरत था. इधर इस घटना से गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर भय का माहौल व्याप्त है. जमालपुर रेल एसपी स्वपना मेसराम ने गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. रेल एसपी ने बताया कि घटना को लेकर तमाम पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है. घटना में संलिप्त व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर करता था ड्यूटी
साथ ड्यूटी कर रहे चाचा ने गंभीर स्थिति में पहुंचाया अस्पताल
इलाज के दौरान गयी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement