अनियमितता का िवरोध करने पर किया गाली-गलौज
Advertisement
बीडीओ पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
अनियमितता का िवरोध करने पर किया गाली-गलौज गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत के महुली वार्ड नंबर 2 की सदस्या लक्ष्मी देवी ने पंचायत के मुखिया पति अमरेंद्र कुमार कन्नोजिया, बीडीओ विकास कुमार व कोल्हुआ पंचायत सचिव वशिष्ठ नारायण पांडेय द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर जिलाधिकारी को ले लिखित आवेदन दे न्याय की […]
गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत के महुली वार्ड नंबर 2 की सदस्या लक्ष्मी देवी ने पंचायत के मुखिया पति अमरेंद्र कुमार कन्नोजिया, बीडीओ विकास कुमार व कोल्हुआ पंचायत सचिव वशिष्ठ नारायण पांडेय द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर जिलाधिकारी को ले लिखित आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है.
वार्ड सदस्या लक्ष्मी देवी ने बतायी कि चौदहवां वित्त आयोग योजना से वार्ड नंबर दो में जयदेव मंडल के घर से रघुवर तांती के घर तक ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें गुणवत्ता कार्य नहीं होते देख मैंने जब विरोध किया तो अमरेंद्र कुमार कन्नोजिया और उसके साथ रहे जयदेव मंडल एवं ओंकार राम ने मेरे साथ गाली-गलौज कर धक्का देकर वहां से भगा दिया है. वहीं इसका शिकायत बीडीओ एवं पंचायत सचिव से करने गए तो उक्त लोगों ने भी बुरा वार्तालाप किया.
वार्ड सदस्य ने अपने आवेदन में बतायी कि उक्त निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है.इसके अलावे सड़क की ढलाई मात्र तीन से चार इंच ही किया जा रहा है.वार्ड सदस्य डरे सहमे लहजे में कही की अगर मेरे पति मेरे साथ नहीं होते तो मुझे और भी बेईज्जत किया जाता.
उक्त वार्ड सदस्य ने मामले को ले जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए दोषी पदाधिकारी,मुखिया पति,व पंचायत सचिव,व अन्य लोगों पर क़ानूनी करवाई की मांग की है.साथ ही कही कि अगर हम महिला प्रतिनिधि पर किये गए अभद्र व्यवहार को ले समुचित कार्रवाई नहीं की गयी तो मैं अपने पद से त्यागपत्र दे दूंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement