बोले बच्चे . पर्यावरण को नहीं पहुंचाएंगे नुकसान, दीप जलाएंगे व रंगोली बनाएंगे
Advertisement
हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे दीपावली
बोले बच्चे . पर्यावरण को नहीं पहुंचाएंगे नुकसान, दीप जलाएंगे व रंगोली बनाएंगे जमुई : दीपों का त्योहार दीपावली को हम सबों को आपसी प्रेम,भाईचारा व हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से तरीके से मनाना चाहिए. दीपावली में दीप जलाकर, अपने-अपने घरों में रंगोली बनाकर व फूलों से सजा कर मीठी व खुशनुमा दीपावली का […]
जमुई : दीपों का त्योहार दीपावली को हम सबों को आपसी प्रेम,भाईचारा व हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से तरीके से मनाना चाहिए. दीपावली में दीप जलाकर, अपने-अपने घरों में रंगोली बनाकर व फूलों से सजा कर मीठी व खुशनुमा दीपावली का त्योहार परिवार के लोगों के साथ मनायें. छात्र संस्कार कुमार व वैभव कुमार बताते हैं कि इस बार हमलोग कोई आतिशबाजी नहीं करेंगे, बल्कि अपने परिजनों व मित्रों के साथ दीपो को त्योहार दीपावली दीप जला कर मनायेंगे.
हमलोग यह प्रयास करेगें कि दीपावली के दौरान वातावरण प्रदूषित ना हो. छात्र शिवनारायण कुमार व रोशन मोदी कहते हैं कि दीपावली में हमलोग मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना करने के पश्चात एक दूसरे के गले से गले मिलकर दीपावली की बधाई देंगे व मिठाई बांट कर दीपावली की खुशियां मनायेंगे. छात्रा अंजली कुमारी व शाश्वती कुमारी कहती हैं
कि दीपावली में हमलोग एक से बढ कर एक व्यंजन का लुत्फ उठायेंगे. अपने-अपने घरों में भव्य व आकर्षक रंगोली बनायेंगे. छात्रा स्वाति कुमारी व काजल कुमारी बताती हैं कि हमलोग अपने घरों में सभी जगहों पर मोमबत्ती, मिट्टी का दीपक जलायेंगे. साथ ही अपने दोस्तों के साथ अच्छे ढंग से दीपावली की खुशियां बांटेंगे. ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे शांति भंग हो.
अशांति फैलाने की कोशिश हाे, तो दें सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement