गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत के महुली गढ़ ग्राम के समीप उलाय नदी के धोबिया घाट पर पुलिया निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.ग्रामीण बताते हैं कि क्षेत्र के लोगों की आवश्यकता को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि के पहल पर वर्ष 2012 में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जमुई द्वारा उलाय नदी के धोबिया घाट पर महुली गढ़ ग्राम को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था.कार्य काफी दिनों तक संचालित होने के बाद पुल का दोनों तरफ दीवार बनाया गया.
इसके उपरांत ढलाई आदि कार्य को छोड़कर संवेदक अचानक फरार हो गया.वर्षों से प्रतीक्षित इस गांव के अलावे अन्य गांवों के लोग उक्त पुलिया निर्माण कार्य के पूर्ण होने की बाट जोह रहे है.ग्रामीण प्रेम साव,श्याम मंडल,दिलीप मंडल,नंदकिशोर मंडल,रामपुकार साव,बितो मंडल,पिंटू पासवान,दिलीप पासवान,संजय तांती,विशेश्वर रजक,विषम तांती,धर्मेन्द्र साव,भोला मंडल,संजय मंडल,चंदन कुमार साव सहित दर्जनों लोग बताते हैं कि पुलिया निर्माण आधा अधूरा रह जाने के कारण हम ग्रामीण के विकास का मार्ग अवरुद्ध हो गया है.
खासकर बरसात के दिनों में उलाई नदी में उफान रहने के कारण हमलोगों का प्रखंड मुख्यालय से संम्पर्क ही टूट जाता है.इलाके के सैंकड़ो स्कूली छात्र छात्रा बरसात के दिनों में अपने स्कूल भी नहीं जा पाते और तो और बरसात के मौसम में बीमार मरीजों को इलाज कराने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.ग्रामीणों ने अविलंब पुल निर्माण को पूर्ण कराने की मांग की है.