35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट प्रोफाइल प्रपत्र 20 तक करें जमा

शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक जमुई : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभागार में मंगलवार को सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य की एक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिन्हा ने एनएसआइजीएसई योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति […]

शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक

जमुई : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभागार में मंगलवार को सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य की एक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिन्हा ने एनएसआइजीएसई योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं नवम वर्ग में नामांकित छात्राओं का खाता संख्या,आइएफएससी कोड व आधार संख्या के साथ पूरा विवरण शीघ्र ही कार्यालय में समेकित कर जमा कराने का निर्देश दिया.
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत सभी विद्यालय का ऑनलाइन निबंधन कराने तथा आइइडीएसएस योजना के तहत सभी दिव्यांग छात्र छात्राओं का यू-डायस फाॅर्म भरते समय आंकड़ा विशेष रूप से भरने का निर्देश दिया गया. साथ ही स्टूडेंट प्रोफाइल प्रपत्र 20 अक्तूबर तक भर कर कार्यालय में जमा कर और 14 अक्तूबर तक कोटिवार नामांकन का ब्यौरा कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं का बैंक खाता के साथ आधार संख्या भी देने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावे डीइओ ने सभी प्राचार्य को साइकिल,पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने और प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का फाॅर्म भी भरने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सभी विद्यालय को फार्म भरने और उपस्थिति पंजी में योगदान की तिथि के अनुसार नियमित शिक्षक, प्रशिक्षित शिक्षक और अप्रशिक्षित शिक्षक का उपस्थिति बनाने के लिए निर्देश दिया गया. मौके पर डीपीओ काशीलाल पासवान,सहायक साधनसेवी राकेश आनंद,अमित कुमार,मो मुर्तजा, सहायक लेखापाल राेशन कुमार के अलावे दर्जनों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें