जमुई : लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह ने दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा और स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा.स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जगहों की बेहतर तरीके से साफ सफाई की जायेगी.
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर युवा विकास समिति निजुआरा (खैरा) के सदस्यों द्वारा नगर क्षेत्र के बिहारी मुहल्ला में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी क्लब के सदस्यों ने दी.